Friday, Jun 09, 2023
-->
uttarpradesh yogi adityanath sit corruption sobhnt

UP के कई जिलों में कोरोना किट के नाम पर हुआ भ्रष्टाचार, CM ने दिए जांच के आदेश

  • Updated on 9/10/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने राज्य की ग्राम पंचायतो में कोरोना किट के नाम पर होने वाले कथित भष्टाचार के संकेत के बाद सरकार ने एसआईटी (SIT) की जांच बैठा दी गई है। सरकार ने ग्राम पंचायतों में पल्स ऑक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर की बाजार मूल्य से अधिक में खरीदने की बात की जा रही थी। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है।   

CM ममता ने दिया निर्देश, NEET परीक्षा के मद्देनजर 12 सितंबर को पश्चिम बंगाल में नहीं रहेगा लॉकडाउन

10 दिन में सौपनी है रिपोर्ट
इस एसआईटी को 10 दिन में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपनी है। इसे राजस्व विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की अध्यक्षता में बनाया गया है। वहीं सरकार ने इस एक्शन से यह संकेत देना चाहती है कि वह किसी तरह के भष्ट्राचार को बर्दाश्त नहीं करेगी।  

बिहार चुनाव से पहले RJD के दिग्गज रघुवंश प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा

ग्राम पंचायतों में हुआ घपला
बता दें कोरोना से लड़ने के लिए सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों को वित्त आयोग के खजाने से पैसे निकाल कर पल्स ऑक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर और सेनेटाइजर का एक सेट खरीदे जाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद सूचना मिली है कि कई ग्राम पंचायतों ने बाजार मूल्य से अधिक में इस सामग्री की खरीदारी की है। 

 

यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.