Friday, Sep 29, 2023
-->

भगोड़ा विजय माल्या दे रहा कंपनी से इस्तीफा, चुन लिया अपना उत्तराधिकारी

  • Updated on 10/23/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत से भगोड़ा घोषित शराब कारोबारी विजय माल्या अपनी कंपनी यूबी ग्रुप के सभी पदों से इस्तीफा देने जा रहा है। अपने इस्तीफे के साथ ही विजय माल्या ने अपने उत्तराधिकारी का चयन भी कर लिया है। लेकिन अहम ये है कि ऐसा होने से माल्या के खुद देश वापस आने की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं। 

विलफुल डिफॉल्टर घोषित होने के बाद माल्या लंदन में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहा है। बाजार नियामक सेबी ने माल्या को शेयर मार्केट में लिस्टेड किसी भी कंपनी का निदेशक होने पर रोक लगा दी थी। सेबी ने अपना फैसला तब लिया था जब एसबीआई द्वारा बनाए गए बैंकों के कंशोर्सियम ने माल्या को सभी लिस्टेड कंपनियों के निदेशक, चेयरमैन आदि पद से हटाने का आग्रह किया था। 

करना है पैसों का बड़ा लेन-देन तो दिखाने होंगे ये दस्तावेज, जानें

अब विजय माल्या ने कंपनी के पद से इस्तीफा देने का निर्णय कर लिया है। यूबी ग्रुप ने माल्या की जगह सी वाई पाल को कंपनी का एक्टिंग चेयरमैन बनाया है। फिलहाल पाल कंपनी में निदेशक हैं। भारत के 17 भारतीय बैंकों का करीब नौ हजार करोड़ रुपये लेकर विदेश भागने वाले विजय माल्या से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है। सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस ने पाया है कि किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड ने एयरबस का ए319-100 कोर्पोरेट जेट खरीदा था जिसका इस्तेमाल पैसेंजर्स की जगह माल्या ने पर्सनल यूज के लिए किया। इतना ही नहीं उस जेट में माल्या के परिवार के लोग और माल्या के जानकार राजनेता भी सफर किया करते थे।

अब राजधानी में टिकट न मिलने पर कर सकेंगे एयर इंडिया में सफर

साथ ही ये भी पाया गया था कि जेट उस वक्त खरीदा गया था जब कंपनी की हालत ठीक नहीं थी लेकिन जेट यह कहकर खरीदा गया कि इससे होने वाली कमाई से कंपनी के दिन सुधर सकते हैं। रिपोर्ट से पता लगा है कि किंगफिशर कंपनी ने फरवरी 2006 में इस जेट के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में अप्लाई किया था। कंपनी को जेट को इंपोर्ट करने के लिए एनओसी चाहिए थी।

इसी के साथ एक और एनओसी मांगी गई थी जिसमें लिखा था कि इस जेट का यूज माल्या, कंपनी के वीवीआईपी टूरिज्म के लिए होना है, इसमें विश्व की विभिन्न जगहों के लिए उड़ान भरने की इजाजत मांगी गई थी। सर्टिफिकेट मिलने के बाद जेट को वीटी-वीजेएम से रजिस्टर करवा लिया गया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.