Thursday, Mar 30, 2023
-->

BJP सांसद ICU में भर्ती, पत्नी ने कहा- लाठी और पत्थरों से मारा गया

  • Updated on 5/21/2016

Navodayatimesनई दिल्ली, टीम डिजिटल : उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में कल सिलगुर देवता के मंदिर में दलितों के प्रवेश को लेकर नाराज भीड़ द्वारा किए गए हमले में भाजपा सांसद तरूण विजय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आज मुख्यमंत्री हरीश रावत उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। 

BJP सांसद तरुण विजय पर हमला, उत्तराखंड CM ने दिए जांच के आदेश

उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस बीच सांसद की पत्नी ने कहा कि वे गंभीर रूप से घायल हैं। वे अभी आईसीयू में हैं, उन्हें टांके भी लगे हैं। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने उनपर लाठी और पत्थरों से हमला किया। 

सांसद की पत्नी ने इस हमले को अप्रत्यक्ष रुप से साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को लेकर डीजी को सूचित किया था इसके बावजूद वहां मौजूद पुलिस बल सक्रिय नहीं थी। 

इस बीच, भाजपा ने भी राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि मामले की संवदेनशीलता को जानने के बावजूद पर्याप्त सतर्कता नहीं बरती गई।

उत्तराखंड के एक निजी अस्पताल में भर्ती घायल विजय के स्वास्थ्य का हाल-चाल लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अंदर इस प्रकार की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और अधिकारियों को इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.