Saturday, Dec 09, 2023
-->
when-will-the-cbsc-board-exams-time-table-be-released

कब जारी होगा CBSC बोर्ड परिक्षाओं का Time Table?

  • Updated on 11/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2023-24 में 10वीं और 12वीं  कक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की जानी है। साथ ही देशभर के लाखों स्टूडेंट्स अपनी डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं, सभी छात्र अपनी-अपनी कक्षाओं की परीक्षा देने के लिए तैयारी में जुटे हुई हैं। सीबीएसई ने औपचारिक तौर पर टाइम-टेबल जारी की तारीख जारी करने का ऐलान नहीं किया है। जबकि, बोर्ड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के लिए डेटशीट इसी माह यानी नवंबर के आखिर तक जारी की जा सकती है।

आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नजर
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट 2024 को आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर जारी करेगा। सभी स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें, जहां पर सीबीएसई टाइम टेबल 2024 को लेकर अपडेट प्रकाशित करेगा। डेटशीट के द्वारा दोनों ही कक्षाओं के स्टूडेंट्स अपने विभिन्न विषय व पेपर के लिए निश्चित तारिख की जानकारी ले सकेंगे। साथ ही, सीबीएसई बोर्ड टाइमटेबल 2024 के माध्यम से स्टूडेंट्स एग्जाम शिफ्ट की भी जानकारी पा सकेंगे।

स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई के एन्नुअल कैलेंडर 2023-24 के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से दोनों की कक्षाओं के लिए शुरू होंगी। परीक्षाएं 10 अप्रैल तक चलेंगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.