Wednesday, Mar 29, 2023
-->
Wholesale markets are closed today on Raksha Bandhan

रक्षा बंधन पर आज होलसेल मार्केट हैं बंद, लाजपत नगर, चांदनी चौक सहित कई मार्केट की रिटेल दुकानें खुले

  • Updated on 8/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के थोक बाजार इस बार वीरवार को 11 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर बंद रहेंगे। हालंाकि रक्षाबंधन को लेकर 11 और 12 अगस्त को लेकर देश, दिल्ली के तमाम ज्योतिषी एवं पंडित आचार्य अलग अलग दावे कर रहे हैं लेकिन दिल्ली के तमाम व्यापारियों और मार्केट एसोसिएशन्स ने भ्रम की स्थिति पर विराम लगाते हुए तय किया है कि वीरवार को रक्षाबंधन के अवसर पर थोक बाजार बंद रहेंगे लेकिन खुदरा बाजार खुले रहेंगे। 
     गांधी नगर के एसोसिएशन ऑफ होलसेल रेडीमेड गारमेंट्स डीलर्स के अध्यक्ष केके बल्ली ने बताया कि वीरवार को ही गांधी नगर बंद रहेगा। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशेाक जैन जयचंदा, महामंत्री अमरचंद जैन ने कहा कि बाजार में कल कामकाज नहीं होगा। हालंाकि खुदरा लेनदेन करने वालों को यह छूट रहेगी कि वह अपना कामकाज कर सकेंगे। 
     व्यापारी नेता बृजेश गोयल और सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली के 100 से ज्यादा व्यापारी संगठनों से राय मशविरा के बाद रक्षाबंधन की छुट्टी पर एकराय बनी है। हांलाकि लाजपत नगर-4 (अमर कालोनी) होलसेल गारमेंट एसोसिएसन अध्यक्ष मनोहर चावला कहते हैं कि वीरवार को रक्षाबंधन के मौके पर दुकानें बंद रहेंगी।  
      थोक बाजार कश्मीरी गेट के अध्यक्ष विनय नारंग, भागीरथ प्लेस इलेक्ट्रिक मार्केट के अध्यक्ष अजय शर्मा, चांदनी चौक कूचा महाजनी चेयरमैन योगेश सिंघल, चावड़ी बाजार स्टील चैम्बर अध्यक्ष बलदेव गुप्ता, नया बाजार के महासचिव संजय सिंघल, खारी बावली किराना कमेटी महासचिव ललित गुप्ता ने बताया कि उनके बाजार 11 अगस्त को बंद रहेंगे। हालंाकि लाजपत नगर एसोसिएशन के आशीष निरूला बताते हैं कि हमारा खुदरा बाजार है इसलिए सुबह से 10 बजे से नौ बजे तक बाजार खुलेंगे वहीं चांदनी चौक, सदर बाजार में मेन रोड की रिटेल दुकानें भी खुली रहेंगी।
 

comments

.
.
.
.
.