Saturday, Jun 03, 2023
-->
Wholesale, retail markets will remain closed on Holi, shutters will be down only after noon

होली पर बंद रहेंगे थोक, रिटेल बाजार, आज दोपहर बाद ही डाउन हो जाएंगे शटर

  • Updated on 3/6/2023


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में होली का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और दिल्ली के 20 लाख व्यापारियों में भी होली को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस बार होली की तिथि को लेकर व्यापारियों में भी तमाम आशंकाएं थी। दिल्ली के सभी छोटे-बड़े बाजार 8 मार्च, बुधवार को बंद रहेंगे। हालंाकि कई बाजार मंगलवार दोपहर बाद से ही बंद हो जाएंगे। 
      सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नया बाजार, खारी बावली, भागीरथ प्लेस, करोल बाग, मोरी गेट, कनाट प्लेस आदि बुधवार को बंद रहेगा। वहीं लाजपत नगर मार्केट एसोसिएशन के आशीष निरूला ने बातया कि बुधवार को लाजपत नगर के सभी बाजार व आसपास के बाजार बंद रहेंगे। 
    हार्डवेयर बाजार के गोपी सेठ ने बताया कि मंगलवार दोपहर से ही कुछ बाजार बंद रहेंगे जबकि बुधवार को पूरी तरह से बंद रहेगा। चांदनी चौक व्यापारियों के नेता श्रीभगवान बंसल ने बताया कि चांदनी चौक के सभी कटरों में मंगलवार दोपहर बाद बुधवार तक पूरी तरह से छुट्टी रहेगी। बृजेश गोयल ने बताया कि 7 मार्च को ही दोपहर बाद होलसेल बाजारों में छुट्टी हो जाएगी क्योंकि लोग होली दहन के लिए जल्दी घर जाना चाहेंगे, और 8 मार्च को दिल्ली के तमाम बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्रों में भी तमाम फैक्ट्रियां होली के अवसर पर बंद रहेंगी।

comments

.
.
.
.
.