नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली परिवहन निगम और डिम्ट्स संचालित बसों में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के अनुरूप डिजिटल टिकटिंग का प्रावधान करेगी। दिल्ली परिवहन विभाग ने इसके लिए निविदाएं आमंत्रित करने के लिए एक नोटिस जारी किया है। एनसीएमसी लागू होने के बाद डीटीसी और डिम्ट्स की क्लस्टर बसों में डिजिटल टिकट दिए जाएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में 50 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी, जिससे शहर में चलने वाली बसों की कुल संख्या 7379 हो गई है। वर्ष 2022 में दिल्ली सरकार की बसों में यात्रा करने वालों की संख्या में वृद्धि देखी गयी है और अकेलेे दिसम्बर 2022 के महीने में 12 करोड़ से अधिक लोगों ने बसों में सफर किया। राजधानी में औसतन 40 लाख लोग प्रतिदिन बसों में यात्रा करते हैं। दिल्ली में 500 बस रूट्स पर बसों की संख्या की बेहतर योजना के लिए प्रत्येक यात्रा का रिकॉर्ड रखने के साथ-साथ डिजिटल टिकटिंग परिवहन विभाग द्वारा संचालित रूट रेशनलाइजेशन का भी हिस्सा है, जिसका पायलट चरण अक्तूबर 2022 से चल रहा है। परिवहन विभाग द्वारा जारी की गई निविदा में पहले चरण में 7,500 बसों के लिए इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) की आपूर्ति और संचालन शामिल है। इसमें नकद भुगतान के बजाय टिकट खरीदने के लिए स्मार्ट कार्ड या एनसीएमसी कार्ड का प्रावधान भी शामिल है। इसके अलावा, मोबाइल ऐप से ऑनलाइन टिकट और रियायती दैनिक या मासिक पास की खरीद भी इसमें शामिल होगी। ईटीएम मशीन पिंक टिकट भी जारी करेगी जिससे महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। निविदा दिल्ली सरकार के ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर है और इसके जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 है। एनसीएमसी कार्ड मल्टी मॉडल ट्रांजिट ऑफ़लाइन भुगतान की सुविधा प्रदान करेगा। दिल्ली सरकार का विजन है कि शहर में ट्रांसपोर्ट का कनेक्टेड नेटवर्क हो। डीएमआरसी की एयरपोर्ट लाइन पहले से ही एनसीएमसी लागू है। बाकी लाइनों को जून 2023 तक यात्री एक ही कार्ड से ही बस, मेट्रो टिकट खरीद सकेंगे। यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए आने वाले वर्षों में अधिक से अधिक विकल्प जोड़े जाएंगे। हालंाकि अभी टिकट, पास ऑनलाइन खरीदने के लिए वन दिल्ली ऐप का उपयोग कर रहे हैं। इसे नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों को सुविधाजनक, सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हम मैनुअल टिकटिंग सिस्टम को समाप्त करना चाहते हैं। यात्रियों को यह भी पता चल सके कि आने वाली अगली बस 100 फीसदी भरी हुई है या आंशिक रूप से भरी है ताकि उन्हे सही प्रतीक्षा समय का भी पता चल सके। हमारा प्रयास है कि दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए शहर में सार्वजनिक परिवहन के सभी साधनों में इसका इस्तेमाल हो सके।
Maidaan का धामकेदार टीजर रिलीज, फुटबाल कोच के रोल में दिखे Ajay Devgn
Bholaa के लिए अजय देवगन ने StarCast को दी इतनी मोटी रकम, तब्बू ने लिए...
सलमान खान के खिलाफ पत्रकार से मारपीट की शिकायत को Bombay HC ने किया...
Box Office पर बरकरार है Tu Jhoothi Main Makkaar की कमाई, 200 करोड़ के...
Bholaa Review: मास्टरपीस है अजय देवगन की 'Bholaa', तब्बू और दीपक...
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई आकांक्षा दुबे की मौत की वजह, समर...
Ponniyin Selvan 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सिंहासन के लिए फिर...
रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ Prabhas-Kriti की फिल्म 'आदिपुरुष'...
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...
डीडीसीडी के जैस्मीन शाह के मामले पर उपराज्यपाल ने हाई कोर्ट में रखा...