Friday, Sep 29, 2023
-->
will-file-defamation-case-if-manzar-bhopali-doesn-t-apologise-nusrat-mehdi

उर्दू अकादमी में संघ का एजेंडा, मंजर भोपाली का आरोपों से इनकार

  • Updated on 3/20/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल): साहित्यकार और उर्दू अकादमी ने एक नया रूख ले लिया है। साहित्यकार और उर्दू अकादमी की सचिव नुसरत मेहदी पर टिप्पणी से मंजर भोपाली ने इनकार कर दिया है।

पाक से जीत के बाद हुआ कुछ ऐसा कि फिर करीब आ गए विराट-अनुष्का !

दरअसल उनका कहना है कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा, जैसा नुसरत मेहदी मुझ पर आरोप लगा रही हैं। अगर वो ये बात साबित कर देती हैं तो मैं उनसे माफी मांग लूंगा।

उल्लेखनीय है कि एक कार्यक्रम में मंजर भोपाली द्वारा उर्दू अकादमी के पदाधिकारी विशेषकर महिला पदाधिकारी नुसरत मेहदी पर आरएसएस का एजेंडा लागू करने का आरोप लगाने वाली बात सामने आई थी।

video: पाक की हार पर भड़की ये हॉट मॉडल, अफरीदी को दी गंदी 'गाली'

जिसके बाद नुसरत के समर्थन में भोपाल के कई साहित्यकार आ गए थे।वहीं, इस मामले में उन्होंने मंजर भोपाली के खिलाफ महिला थाने और महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज करवाई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.