Friday, Sep 29, 2023
-->
Yechury meets Kejriwal, supports ordinance, appeals non-BJP governments come together

अरविंद केजरीवाल से मिले सीताराम येचुरी, अध्यादेश पर दिया समर्थन, गैर भाजपा सरकारों से साथ आने की अपी

  • Updated on 5/30/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सीपीआई (एम) के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी से मुलाकात की और उन्होने भी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ  दिल्ली की जनता का साथ देने की घोषणा की। अरविंद केजरीवाल ने सीताराम येचुरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि दिल्ली में मोदी सरकार अपनी तानाशाही चला रही है और अध्यादेश लाकर दिल्ली की जनता के हक छीन रही है। 
      उन्होने कहा कि राज्यसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं है। अगर पूरा विपक्ष एक साथ आता है तो राज्यसभा में इस अध्यादेश को गिराया जा सकता है। इस दौरान आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा तथा कैबिनेट मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं। अरविंद केजरीवाल को अध्यादेश पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और तेलांगना के सीएम के. चंद्रशेखर राव भी समर्थन का ऐलान कर चुके हैं। 
      अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने 2015 में अधिसूचना जारी कर हमसे सारी शक्तियां छीन ली, हमने इतने काम कैसे किए, ये हम ही जानते हैं। आठ साल की लड़ाई के बाद दिल्ली को न्याय मिला, लेकिन मोदी सरकार ने अध्यादेश लाकर आठ दिन में ही सुप्रीम कोर्ट फैसले को रद्द कर दिया। उन्होने कांग्रेस को साथ लेने पर कहा कि अध्यादेश को लेकर कांग्रेस को तय करना है कि वो मोदी सरकार के साथ खड़ी है या देश की जनता के साथ। उन्होने कहा कि कांग्रेस केजरीवाल का समर्थन न करे, लेकिन केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली की जनता के साथ खड़ी हो। 
       वहीं, सीताराम येचुरी ने गैर भाजपा दलों से अपील करते हुए कहा कि सभी केंद्र के इस अध्यादेश का विरोध करें और संविधान पर आक्रमण करने वाली मोदी सरकार से इसको बचाएं। हम केंद्र के अध्यादेश का विरोध करते हैं, यह संवैधानिक व्यवस्था व जनतंत्र के खिलाफ और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना है। उन्होने कहा कि यहां सवाल किसी पार्टी का नहीं हैए यह संकट किसी भी गैर भाजपा शासित राज्य में आ सकता है। मोदी सरकार गैर भाजपा राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, इसे रोकना होगा। 
 

comments

.
.
.
.
.