Thursday, Jun 01, 2023
-->
Youth can join Bajrang Dal by registering on the website, campaign started

वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर बजरंग दल में जुड़ सकते हैं युवा, शुरू हुआ अभियान

  • Updated on 10/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बजरंग दल से युवाओं को जोडऩे के लिए ज्वाइन बजरंगदल अभियान चलाया जा रहा है। ये 15 से 35 वर्ष के युवा वेबसाइट के जरिए भी संगठन से जुड़ सकेंगे। यह जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि यह देशसेवा, राष्ट्र धर्म के कार्यों से जोडऩे का प्रयास है। 
      उन्होने कहा, युवा वीएचपी की वेब साइट वीएचपी डॉट ओआरजी पर बजरंग दल आइकॉन को क्लिक कर अपनी जानकारी भरें, इसके बाद हमारे कार्यकर्ता संपर्क कर रुचि, योग्यता, समय की उपलब्धता के आधार पर आपको राष्ट्र-धर्म के कार्यों से जोडऩे का प्रयास करेंगे। उन्होने बताया कि डिजिटल प्लेटफार्म पर युवा बजरंग दल से जुडऩे के लिए सर्च कर रहे हैं। ऐसे लाखों हिन्दू युवाओं को बजरंग दल से जोडऩे के लिए संगठन उनके घर बैठे ही सारी सुविधाएं देगा। 
     बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने ताकि वे सेवा, सुरक्षा व संस्कार के लिए बने बजरंग दल के देव, देश भक्ति, महिला सम्मान से राष्ट्रीय स्वाभिमान तथा पलायन नहीं, पराक्रम  के मंत्र पर काम कर सकें। साहस, शौर्य व पराक्रम के साथ उनके शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए हम उन्हें प्रशिक्षित भी करेंगे।  
 

comments

.
.
.
.
.