Saturday, Jun 10, 2023
-->
zero-tolerance-policy-will-be-adopted-against-those-who-disturb-peace-atishi

अमन-शांति भंग करने वालों के खिलाफ अपनाई जाएगी जीरो टोलरेंस नीति: आतिशी

  • Updated on 3/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी का साफ सन्देश, अमन-शांति भंग करने वालों के खिलाफ अपनाई जाएगी जीरो टोलरेंस नीति। भगवंत मान को बधाई, पंजाब में उनकी सरकार ने पिछले दो दिन में जो कार्रवाई की उससे देश भर में संदेश गया कि अगर कोई भी शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आप सरकार की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने दो टूक संदेश देते हुए कहा, भगवंत मान सरकार की कारवाई ने उन लोगों के मुंह बंद किए जिनका मानना था आप सरकार पुलिस व्यवस्था व बॉर्डर स्टेट को नहीं संभाल पायेगी। शहरी विकास मंत्री सौरभ ने भी कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था ठीक करने को लेकर आप सरकार की चल रही कार्रवाई का पूरे देश व दुनिया में मजबूत संदेश गया है।

वहीं आप विधायक दिलीप पांडे ने कहा, सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब की आप सरकार प्रदेश में अमन शांति को स्थापित करने को लेकर बेहद गंभीर है। एक साल में अस्थाई कर्मचारियों को पक्का किया, मोहल्ला क्लीनिक बनाए, सरकारी स्कूल सुधारे, गवर्नेंस के कई काम किए। पंजाब के अंदर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले तमाम लोगों को जेल के अंदर भेजा है। उन्होने दावा किया कि दिल्ली में अब भाजपा-कांग्रेस के लोग भी अब पंजाब सरकार की इस कड़ी कार्रवाई की प्रशंसा कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.