Saturday, Dec 09, 2023
-->
Employees in Central Hospital of Ballabhgarh did not receive salaries for months

बल्लभगढ़ के सेन्ट्रल अस्पताल में महिनों से कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, तो सड़कों पर उतरे कर्मचारी

  • Updated on 11/18/2023

 

फरीदाबाद, 18 नवम्बर (सुधीर राघव):

 

बल्लभगढ़ के मोहना रोड़ स्थित सेन्ट्रल हॉस्पिटल में कई महिनों से अनुबंध पर लगे 5 दर्जन से अधिक कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। अस्पताल प्रबंधन ने भी अपनी सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल के बाहर पुलिस बुलवा रखी थी।

अस्पताल कर्मचारियों ने अस्पताल के डॉयरेक्टर एवं प्रबंधक पर आरोप लगाया कि वह जान बुझकर हमारी सेलेरी का भुगतान नहीं कर रहे हैं और हमें पुलिस की धमकी देकर डरा व धमका रहे हैं। कर्मचारी रिकूं, संगीता, मनीषा, विकास और विक्रम का कहना था कि महिनों से काम करने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन वेतन नहीं दे रहा है। जिससे हमारी दिवाली भी बिना सेलेरी के बीत गई। यहां तक की कर्मचारी अपने बच्चों की फीस नहीं दे पा रहे हैं और राशन का सामान भी उधारी के पैसों से ही ला रहे हैं। उनका कहना था कि कुल 90 का स्टॉफ है जिसमें से 50 से अधिक कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। उनका कहना था कि कई का 10 महिने का और कई लोगों का 5 व 6 महीने का वेतन नहीं मिला है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट मंडरा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के डॉयरेक्टर नितिन गौतम के पास जब भी वह पैसे की बात करने जाते हैं तो वह पुलिस बुलाकर कर्मचारियों को डरा धमकाते हैं।

वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधक नितिन का कहना है कि उन्होंने 90 फीसदी कर्मचारियों की सेलरी का भुगतान कर दिया है। बस 30 अक्टूबर को अचानक अस्पताल से काम छोड़कर गए कर्मचारियों की सेलरी रोक दी है। ऐसे कर्मचारियों को कानूनी नोटिस दिया गया है।

क्या कहते हैं कर्मचारी

- वर्जन -

कई महीने से कार्य सैलरी को रुको रखी हैं आज कल करते-करते 6 महीने बीत गए लेकिन वेतन नहीं मिला है। उधार लेकर घर का राशन लाने के मजबूर हैं। बिना सेलरी के दिवाली निकाल दी घर कैसे चलाएं।

संगीता कुमारी, नर्सिंग स्टॉफ,

- वर्जन -

मैं पिछले 3 साल से अस्पताल में काम कर रहा हूं। पहले मेरी सेलेरी सिद्धि विनायक सोहना रोड अस्पताल में रोक ली अब मोहना रोड स्थिति अस्पताल से भी सेलरी नहीं दे रहे हैं। करीब दस महिने से वेतन नहीं मिला है।

फोन नहीं उठाते है

रिंकू भाटी, नर्सिंग कर्मी

- वर्जन -

मैं जवाहर कॉलोनी में रहती हूं। यहां डेढ़ साल से काम कर रही थी। लेकिन मुझे 3 महीने की जनवरी से मार्च तक की सैलरी अभी तक नहीं मिली है। डॉयरेक्टर नितिन को फोन करते हैं तो वह अपना फोन ही स्वीच ऑफ कर लेते हैं।

मनीषा, नर्सिंग कर्मी

- वर्जन -

अस्पताल में 2 साल से काम कर रहा हूं, 4 महीने की सैलरी नही दे रहे हैं। फोन भी नहीं उठाते, अस्पताल में मिलने जाओ तो अस्पताल मालिक झूठे मुकदमें दर्ज कराने की धमकी देता है। घर खर्च नहीं चल रहा है। अब मजबूरन सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

विकास, नर्सिंग कर्मी

 

comments

.
.
.
.
.