नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजस्थान के मशहूर शहर अलवर के सबसे बड़े मॉल के लिए रियल्टी कंपनी त्रेहान होम डेवलेपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने कमर कस ली है। कंपनी ने अलवर के सबसे बड़े मॉल अर्बन स्कॉअर गलेरिया मॉल को पूरा करने की डेडलाइन निर्धारित कर दी है। यह मॉल अब अगले साल मई 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। यह मॉल भिवाडी सिकंदरा मेगा हाईवे अलवर के टेल्को चौक के पास है।
त्रेहान ग्रुप के एमडी सारांश त्रेहान ने प्रेस वार्ता में बताया कि कोरोना बीमारी की वजह से इसके निर्माण में देरी हुई थी, लेकिन अब इसका निर्माण तेजी से करते हुए पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने इस प्रोजेक्ट का पूरी तरह अधिग्रहण भी कर लिया है। इस मॉल में बड़े-बड़े ब्रांड भी स्पेस लेने के लिए डील कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी अलवर के स्थानीय लोकप्रिय ब्रांड को भी यहां लाने का प्रयास कर रही है।
सारांश त्रेहान के छोटे भाई निसर्ग त्रेहान ने भी इस मॉल के बारे में कुछ खास बातें शेयर कीं। निसर्ग ने बताया कि यह मॉल अलवर के रहने वाले लोगों के लिए ना सिर्फ शॉपिंग के सेंटर बनेगा, बल्कि लोगों के मनोरंजन का भी खास डेस्टिनेशन साबित होगा। 60 करोड़ की लागत से बनने जा रहे इस मॉल में आइनॉक्स जैसी मल्डी प्लेक्स कंपनी भी इनवेस्ट कर रही है।
इसके अलावा यहां फूड कोर्ट में भी देखने को मिलेगा। यह मॉल कंपनी के अपना घर शालीमार प्रोजेक्ट से सटा हुआ है। सीएमडी हर्ष त्रेहान के नेतृत्व में यहां विशालकाय भव्य राम मंदिर का निर्माण भी हो रहा है। सोसायटी के मुख्य गेट पर 72 फुट ऊंची भगवान राम की भव्य मूर्ति पहले ही स्थापित की जा चुकी है। इसके अलावा कंपनी आने वाले समय में अयोध्या एनक्लेव नाम के आवासीय प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी।
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...
RBI ने बैंक ऑफ अमेरिका, HDFC बैंक पर लगाया जुर्माना