Tuesday, Oct 03, 2023
-->
-filmi-duniya-weekend-bollywood-top-news

इस पूरे हफ्ते छाई रहीं Bollywood की ये 10 बड़ी खबरें

  • Updated on 2/10/2018

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लड़ाई। आइए एक क्लिक में पढ़ें इस हफ्ते की ये Top खबरें-

एक्‍शन King रोहित शेट्टी कभी थे स्‍पॉट बॉय, इस एक्ट्रेस तक की धो चुके हैं साड़ियां

बॉलीवुड में हर किसी फेमस पर्सनेलिटी के पीछे एक लंबे संघर्ष की कहानी जुड़ी हुई है। इस चकाचौंध भरी दुनिया में हर कोई सफलता तक पहुंचने से पहले मेहनत के कई पापड़ बेलता है। ऐसी ही कहानी है डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी के पीछे, जिसका खुलासा उन्‍होंने खुद हाल ही में किया है।

Navodayatimesशिल्पा के पति राज कुंद्रा ने सचिन जोशी के खिलाफ कराया मानहानि का केस दर्ज

पिछले कई दिनों से शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और सचिन जोशी के बीच तकरार चल रही है । जिसके बाद अब राज कुंद्रा ने वाइकिंग वेंचर्स के सीएमओ सचिन जोशी और मनोज अंसारी के खिलाफ अंधेरी कोर्ट में आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है।

Pics: इस हफ्ते इंस्टाग्राम पर इन सितारों ने मचाई सनसनी

बॉलीवुड सितारों के हर कदम पर उनके फैंस दिवाने हो जाते हैं। फैंस अपने स्टार्स को इतना फॉलो करते हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ में भी दिसचस्पी लेने लगते हैं। यही कारण है कि सितारे भी अपने फैंस को खुश करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए अपनी निजी जिंदगी की कुछ झलक फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। जानिए इस हफ्ते कौन से सितारे किस फोटो के कारण इंस्टाग्राम पर छाए रहे।

पहली बार साथ काम करेंगे आमिर खान और रणवीर सिंह

 जब दो परफेक्शनिस्ट बड़े परदे पर साथ काम करने उतरेंगें तो क्या बात होगी... जी हां ऐसा ही कुछ नजारा हमें देखने को मिलेगा सिल्वर स्क्रीन पर। वो दो बड़े सितारे कोई और नहीं बल्कि आमिर खान और रणवीर सिंह होंगे। 

‘102 नॉट आउट’ के जरिए 40 साल बाद एक साथ नजर आएं 'अकबर और एंथोनी', टीजर र‍िलीज

उमेश शुक्ला की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ का टीजर र‍िलीज हो गया है। महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह एक परिवारिक ड्रामा है, जिसमें अमिताभ बच्चन 102 वर्षीय व्यक्ति का किरदार निभाएंगे। फिल्म में वह पृथ्वी पर सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का रिकॉर्ड तोडऩा चाहते हैं।

Navodayatimes'मणिकर्णिका' विवाद: कंगना ने कहा- रानी लक्ष्मीबाई के प्रेम प्रसंग की बातें फिल्म में नहीं

कंगना साफ कहा है कि जिस तरह की बातें लोग फैला रहे हैं वह सब झूठ है। देश की जिस बेटी लक्ष्मीबाई ने आजादी की लड़ाई लड़ी उनका किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है। उनके प्रेम प्रसंग दिखाने की बातें कहीं नहीं है। पता नहीं ऐसी बातें क्यों की जा रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा टॉप 25 ग्लोबल सोशल मीडिया पोपुलैरिटी लिस्ट में इकलौती इंडियन आइकन

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में कमाल दिखा रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अब सोशल मीडिया में भी धाक जमा दी है। खास बात यह है कि प्रियंका टॉप 25 ग्लोबल सोशल मीडिया पोपुलैरिटी लिस्ट में इकलौती इंडियन के तौर पर शुमार की गई हैं। 

76 साल की उम्र में अभिनेता जितेंद्र पर बहन ने लगाया यौन शोषण का आरोप

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के खिलाफ उन्हीं की दूर की बहन ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित महिला ने हिमाचल डीजीपी ऑफिस को शिकायत ऑनलाइन भेजी है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि साल 1971 में जितेंद्र उसे शूटिंग दिखाने के बहाने दिल्ली से शिमला लेकर आए और एक होटल में उसका यौन शोषण किया।

Navodayatimes

Pic: अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट हुआ Hack, पोस्ट किया 'I Love Pakistan'

मशहूर अभिनेता अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को हैक हो गया। हैकर्स ने खुद को तुर्की स्थित बताया है। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आपका अकाउंट तुर्की स्थित साइबर आर्मी आइदिज़ तिम द्वारा हैक कर लिया गया है। आपका सारा जरूरी डेटा कैप्चर कर लिया है।

NavodayatimesLakme Fashion Week 2018: सितारों ने रैंप पर बिखेरे जलवे, देखें Pics

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन लेकमी फैशन वीक 2018 के मंच पर नजर आईं। इस दौरान कृति सेनन ने रैंप पर वॉक किया। कृति शो में ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं । लेकमी फैशन वीक में कृति ने पीच कलर का लहंगा चोली पहन कर रैंप पर एंट्री मारी। डिजाइनर तरुण ताहिलियानी के इस ड्रेस में कृति बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.