Wednesday, Mar 29, 2023
-->
8 lakh jobs promised and 440 jobs given: Ramveer Singh Bidhuri

8 लाख नौकरी का वादा और नौकरियां दीं 440: रामवीर सिंह बिधूड़ी

  • Updated on 3/29/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर हर मोर्चे पर फेल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने सरकार के बजट को दिशाहीन और और गैर-जिम्मेदार बजट कहा है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में जीडीपी ग्रोथ तेजी से कम हुई है। आप के सात साल में ग्रोथ रेट घटकर 67.7 फीसदी ही रह गया है जबकि इससे पहले इसमें 147.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

शाह के फैसले से नाराज हरसिमरत कौर, कहा- चंडीगढ़ हमारे लिए भावनात्मक मुद्दा

 उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 8 लाख नौकरी का वादा किया था, लेकिन सिर्फ 440 लोगों को ही नौकरियां दी। उन्होंने कहा कि जीडीपी में गिरावट के साथ ही राजकोषीय घाटा भी बढ़ गया है। विधानसभा में बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए बिधूड़ी ने कहा कि सरकार अब रोजगार देने की जिम्मेदारी से भी भाग रही है और यह जिम्मेदारी भी मार्केट पर छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि अब रोजगार बजट के नाम पर दिल्ली की जनता को सरकार फिर से झांसा देने की कोशिश कर रही है।

बुलावे पर नहीं आए केजरीवाल, पुतला रखकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखी कश्मीरी फाइल्स 

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपने यहां अस्थाई रूप से काम करने वाले 2 लाख से 'यादा लोगों को ही पक्की नौकरी नहीं दे पाई। इनमें कांट्रेक्ट कर्मचारी, गेस्ट टीचर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हैल्पर, आशा वर्कर और वोकेशनल ट्रेनर शामिल हैं। बिधूड़ी ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा सहित हरेक मोर्चे पर लोगों को सुविधा देने में पूरी तरह से फेल हुई है। 

भाजपा सदस्यों को निकालने पर बिधूड़ी ने भी किया वाकआउट 

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कश्मीरी पंडितों के मजाक उड़ाए जाने के मामले में भाजपा सदस्यों ने नारेबाजी की और मुख्यमंत्री से मांग की कि वह माफी मांगें। बजट पर चर्चा का जवाब देने के लिए जब मुख्यमंत्री उठे तो भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री के इस व्यवहार को अनुचित बताते हुए उनसे कहा कि वह माफी मांगें। जब मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री माफी मांगों के नारे भी लगाए। इस पर भाजपा के चार विधायकों अजय महावर, अभय वर्मा, अनिल वाजपेयी और जितेंद्र महाजन को विधानसभा अध्यक्ष ने सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी भाजपा सदस्यों की मांग के समर्थन में इन सदस्यों के साथ सदन से वाकआउट किया।


 

comments

.
.
.
.
.