नई दिल्ली / टीम डिजिटल। एलजी विनय कुमार सक्सेना के दखल और निर्देश के बाद आखिरकार डीडीए के अर्से से बिकने से वंचित नरेला के फ्लैट्स में से 870 फ्लैट्स की बिक्री हो गई है। मजेदार बात यह है कि डीडीए की हाल ही में लांच हुई स्कीम पहले आओ पहले पाओ में यह फ्लैट्स की बिक्री सिर्फ पंद्रह दिन के भीतर हुई है। इसमें एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट हैं।
पिछली कई योजनाओं में नहीं बिके थे
बताया जाता है कि इसे लेकर एलजी ने भी डीडीए के कार्य और स्कीम की सराहना की है। संभावना जताई है कि योजना में अकेले नरेला के फ्लैट्स की बिक्री से196.90 करोड़ रुपये की आमदनी डीडीए को होगी। दरअसल केवल 15 दिनों में कुल 1281 में से 870 फ्लैट (ईडब्ल्यूएस 619 और एलआईजी 251) बेचे जाने का दावा किया गया है। गौरतलब है कि नरेला में अर्से से डीडीए के हजारों फ्लैट्स बने हुए हैं, लेकिन पिछली तीन योजनाओं में लोगों ने यहां फ्लैट्स लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके पीछे मुख्य कारण बेहतर कनेक्टिविटी, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव सामने आया था।
अब इसे दूर करने के लिए डीडीए अधिकारियों को एलजी ने निर्देश दिये हैं। जिसके बाद डीडीए की इस नई योजना में इस पहल के परिणाम सामने आने लगे हैं। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट्स के लिए निर्धारित मानदंड में भी बदलाव पर मुहर लगाई गई थी। नरेला में परिवहन कनेक्टिविटी, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित करने की दिशा में ठोस प्रयास शामिल हैं। माना जा रहा है कि नरेला में आने वाले दिनों में डीडीए फ्लैटों की बिक्री बढऩे के साथ ही उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में भी विकास को मदद मिलेगी।
12 सितम्बर को लांच हुई थी योजना
नरेला में एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की बिक्री के लिए 12 सितम्बर को डीडीए ने 'पहले आओ-पहले पाओÓ के आधार पर योजना लांच की थी। बिक्री के लिए रखे गए फ्लैट्स में से 15 दिनों के भीतर 1281 फ्लैटों (ईडब्ल्यूएस 772 और एलआईजी 509) को 1940 पंजीकरण प्राप्त हुए हैं और 870 फ्लैट (ईडब्ल्यूएस 619 और एलआईजी 251) बेचे जा चुके हैं। इन 1281 फ्लैटों की बिक्री से 196.90 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था