Monday, Oct 02, 2023
-->
870 flats in Narela sold in 15 days, LG praised

पंद्रह दिन में बिके नरेला में 870 फ्लैट्स, एलजी ने प्रशंसा की

  • Updated on 9/21/2022

नई दिल्ली / टीम डिजिटल। एलजी विनय कुमार सक्सेना के दखल और निर्देश के बाद आखिरकार डीडीए के अर्से से बिकने से वंचित नरेला के फ्लैट्स में से 870 फ्लैट्स की बिक्री हो गई है। मजेदार बात यह है कि डीडीए की हाल ही में लांच हुई स्कीम पहले आओ पहले पाओ में यह फ्लैट्स की बिक्री सिर्फ पंद्रह दिन के  भीतर हुई है। इसमें एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट हैं। 

पिछली कई योजनाओं में नहीं बिके थे 

बताया जाता है कि इसे लेकर एलजी ने भी डीडीए के कार्य और स्कीम की सराहना की है। संभावना जताई है कि योजना में अकेले नरेला के फ्लैट्स की बिक्री से196.90 करोड़ रुपये की आमदनी डीडीए को होगी। 
दरअसल केवल 15 दिनों में कुल 1281 में से 870 फ्लैट (ईडब्ल्यूएस 619 और एलआईजी 251) बेचे जाने का दावा किया गया है।  गौरतलब है कि नरेला में अर्से से डीडीए के हजारों फ्लैट्स बने हुए हैं, लेकिन पिछली तीन योजनाओं में लोगों ने यहां फ्लैट्स लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके पीछे मुख्य कारण बेहतर कनेक्टिविटी, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव सामने आया था।

अडाणी समूह ने अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी में 13 अरब डॉलर की हिस्सेदारी रखी गिरवी 

अब इसे दूर करने के लिए डीडीए अधिकारियों को एलजी ने निर्देश दिये हैं। जिसके बाद डीडीए की इस नई योजना में इस पहल के परिणाम सामने आने लगे हैं। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट्स के लिए निर्धारित मानदंड में भी बदलाव पर मुहर लगाई गई थी। नरेला में परिवहन कनेक्टिविटी, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित करने की दिशा में ठोस प्रयास शामिल हैं। माना जा रहा है कि नरेला में आने वाले दिनों में डीडीए फ्लैटों की बिक्री बढऩे के साथ ही उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में भी विकास को मदद मिलेगी।

12 सितम्बर को लांच हुई थी योजना 

नरेला में एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की बिक्री के लिए 12 सितम्बर को डीडीए ने 'पहले आओ-पहले पाओÓ के आधार पर योजना लांच की थी। बिक्री के लिए रखे गए फ्लैट्स में से
15 दिनों के भीतर 1281 फ्लैटों (ईडब्ल्यूएस 772 और एलआईजी 509) को 1940 पंजीकरण प्राप्त हुए हैं और 870 फ्लैट (ईडब्ल्यूएस 619 और एलआईजी 251) बेचे जा चुके हैं। इन 1281 फ्लैटों की बिक्री से 196.90 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। 

comments

.
.
.
.
.