Friday, Sep 22, 2023
-->
aap-accused-mcd-is-not-cleaning-drains-waterlogging-on-delhi-roads

AAP का आरोप- MCD नहीं कर रही नालों की सफाई, दिल्ली की सड़कों पर हो रहा जलभराव

  • Updated on 5/22/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा की एमसीडी की लापरवाही के कारण दिल्ली की सड़कों पर जलभराव हो रहा है। बारिश का मौसम नज़दीक है, यदि नालों की सफाई नहीं हुई तो स्थिति पिछले साल जैसी हो सकती है, जहां लोगों के घर गिर कर बह गए, लोगों ने जान गवां दी।

उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के 90% नाले एमसीडी ने अंदर आते हैं लेकिन उन्होंने केवल 30-35% नालों की ही सफाई की है। दिल्ली सरकार अपने अंदर आने वाले बड़े-बड़े नालों की सफाई तो कर लेती है लेकिन एमसीडी लोगों की जान के साथ खेल रही है। आप नेता दुर्गेश पाठक ने भाजपा के नेताओं से सभी नालों की जल्द से जल्द सफाई करने की मांग की है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भाजपा पर दिल्ली के नालों की सफाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 2-3 दिनों में जो हल्की बारिश हुई उसमें आप लोगों ने देखा होगा कि दिल्ली की लगभग हर सड़क पर जलभराव की समस्या हो गई है। एक रिपोर्ट कहती है कि एमसीडी के अंदर जो भी नाले आते हैं, उन्होंने अभी तक उसमें से केवल 30- 35% नालों की ही सफाई की है।

अगले एक- डेढ़ महीने में बरसात का मौसम शुरू हो जाएगा। अगर इन नालों की सफाई नहीं हुई तो पिछली बार की तरह जहां लोगों के घर गिर गए थे, लोगों की मौत हो गई थी, ऐसी स्थिति फिर बन सकती है। कुछ नाले दिल्ली सरकार के पास भी हैं लेकिन लगभग 90% नाले एमसीडी के पास हैं। दिल्ली सरकार अपने बड़े-बड़े नालों की सफाई तो कर लेती है लेकिन आवासीय क्षेत्रों में जो 90% नाले हैं, कारखानों के अंदर जहां पानी का बहाव सही तरीके से होता है वहां एमसीडी ने बिल्कुल भी सफाई नहीं की है।

दुर्गेश पाठक ने कहा, एमसीडी भाजपा के अंदर आती है और भाजपा एक बार फिर लोगों को मौत के मुंह की तरफ धकेल रही है। अगर सफाई नहीं हुई तो कोरोना से लोग पहले ही परेशान हैं अगर किसी को जानमाल की हानि हुई तो उसके लिए सीधे-सीधे भाजपा जिम्मेदार होगी। भाजपा पूरी तरीके से दिल्लीवालों की जान के साथ खेल रही है। दिल्लीवालों की दुश्मन बनी हुई है। और एमसीडी को पूरी तरह से दिवालिया कर दिया है।

आज एमसीडी अपने अंतर्गत आने वाले काम भी नहीं कर पा रही है। हर महीने पैसे की तंगी रहती है, कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिल रही है। सारा पैसा खा जाते हैं लेकिन सफाई नहीं करते हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से यह मांग करता हूं कि जल्द से जल्द युद्ध स्तर पर सभी नालों की सफाई की जाए, सभी नालों पर काम किया जाए।

comments

.
.
.
.
.