नई दिल्ली, टीम डिजीटल/ बढ़ती महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने नोएडा में भी प्रदर्शन किया। केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के चलते महंगाई बढऩे का आरोप लगाते हुए महंगाई की शव यात्रा निकाली और डीएम आवास चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए अर्थी जलाई और फिर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन की अगुवाई में सेक्टर-18 स्थित पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने महंगाई की अर्थी लेकर डीएम चौराहे तक पैदल मार्च किया और डीएम चौराहे पर अर्थी जला कर महंगाई का विरोध किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के चलते ही महंगाई बढ़ी है। रोजमर्रा की चीजों खाद्घ सामग्रयिों के साथ साथ दूध पर भी जीएसटी लगा दिया है। ऐसा कुछ बड़े कारोबारी घराने का फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन में जिला प्रवक्ता प्रो ऐ के सिंह, महासचिव राकेश अवाना ,पूर्व दादरी प्रत्याशी संजय चेची ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल चेची ,नितिन प्रजापति , नलिनी मल्होत्रा, राहुल सेठ ,विनीत राजपूत जयकिशन जायसवाल ,विजय श्रीवास्तव, मुन्ना गुप्ता ,उदय मलिक, राहुल राणा, रिंकू राजपूत ,इंतजार सोंलकी ,कैलाश शर्मा,ऋषि ,गजेन्द्र ,दिलदार अंसारी ,परवीन धीमन ,कालूराम दरोगा ,दिलीप मिश्रा ,गौरव मेहरा ,जतन भाटी ,राहुल अवाना,अजय कुमार ,अजीत पाण्डेय ,शिवम बिधूड़ी , रहीश ठाकुर ,ओमकार भाटी ,प्रदीप सुनाईया,सुनील कुमार ,वीरेन चौधरी,जीतू गुर्जर ,प्रमोद सिंह ,सरताज ,समयवीर ,रितिक अवाना ,अफजल ,अमर सिंह ,अंकित अवाना ,जुबेर ,सुमित अवाना ,दिनेश, गौरव अवाना, धर्मेंद्र तोमर,यामिन अंसारी,सतीश गौतम, राजकुमार प्रसाद, विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अडाणी मुद्दे पर ‘जवाब नहीं देने' के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्षी...
अडानी का नाम लिए बगैर PM मोदी ने कविताओं के जरिए राहुल और विपक्ष पर...
क्या ‘अच्छे दिन' आ गए और फिर ‘अमृतकाल' शुरू हो गया : तृणमूल...
अडाणी को हवाई अड्डे देने के खिलाफ नीति आयोग की अनुशंसाओं को नजरअंदाज...
पीएम मोदी के भाषण के बाद अधीर रंजन चौधरी बोले- राहुल गांधी का तीर सही...
मोरबी पुल हादसा : ओरेवा ग्रुप के MD जयसुख पटेल को न्यायिक हिरासत में...
चुनाव आयोग के फैसले से पहले विधायकों की अयोग्यता पर कोर्ट का फैसला आए...
राहुल गांधी बोले - पीएम मोदी के भाषण में सच्चाई नहीं, अगर अडाणी मित्र...
फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने अडाणी समूह के साथ हाइड्रोजन साझेदारी रोकी
MCD महापौर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल सक्सेना से मांगा...