Tuesday, Sep 26, 2023
-->
arunachal pradesh was, is and will remain an integral part of india: pankaj goyal

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा:पंकज गोयल

  • Updated on 4/8/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  चीन ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के कई गांवों की भौगोलिक स्थिति में नक्शे में छेड़छाड़ की कोशिश की है। जिसका भारत सरकार ने स्पष्ट रूप से विरोध किया और चीन को अपनी कोशिशों को विराम देना पड़ा है। अब इस दिशा में आरएसएस के अनुषांगिक संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच ने भी दो टूक कहा है अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और आगे भी रहेगा। 

प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद- तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

पंकज गोयल ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत की आन बान शान है। उन्होंने कहा कि मक्कार चीन चाहे जितनी भी चाले चल ले, वह अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि चीन को यह बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि आज का भारत 1962 वाला भारत नहीं है बल्कि आज भारत ईंट का जवाब पत्थर से देता है। उन्होंने कहा कि डोकलाम, गलवान घाटी और तवांग में भारत ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया है और चीन को उसकी ही भाषा में उसकी औकात भी समझाई है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी

पंकज गोयल ने कहा कि संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में मंच की तरफ से चीन के नापाक इरादों के विरुद्ध जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसका असर भी दिख रहा है। लोग भी चीनी वस्तुओं के बहिष्कार से लेकर उसके खिलाफ लामबंद हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील में कहा कि चीन के घटिया सामानों के प्रति लोगों को जागरूक कर उसकी आर्थिक रूप से कमर तोडऩे का काम करें। क्योंकि जब चीन आर्थिक रूप से कमजोर होगा तो भारत के समक्ष घुटने टेकने को मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि उस स्थिति में न केवल भारत की सीमाएं सुरक्षित होंगी बल्कि तिब्बत- कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का मार्ग भी प्रशस्त होगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.