Tuesday, Mar 21, 2023
-->
bidhuri-demands-from-delhi-government-not-to-close-the-school-named-after-martyrs

शहीदों के नाम पर बने स्कूल को बंद न करने की दिल्ली सरकार से बिधूड़ी ने की मांग

  • Updated on 6/29/2022

नई दिल्ली / टीम डिजिटल। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शहीद अमीरचंद के नाम पर बने स्कूल को बंद न करने की मांग दिल्ली सरकार से की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लूडलो कैसल में शहीद अमीर चंद सर्वोदय विद्यालय का विलय करना चाहती है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि यह विलय रद्द किया जाए और शहीद के नाम पर बने स्कूल को यथावत रहने दिया जाए। 

कांग्रेस की आंतरिक प्रतिस्पर्धा ने राजस्थान में कानून एवं व्यवस्था को प्रभावित किया : अनुराग ठाकुर

बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने स्कूल के विलय के मामले में प्रबंधन कमेटी और अभिभावकों से भी मंजूरी नहीं ली है। उन्होंने कहा कि मास्टर अमीर चंद जैसे शहीदों के नाम पर बने स्कूलों को बंद करना शहीदों का अपमान है। उन्होंने इस स्कूल को तुरंत खोलने की मांग की है। बिधूड़ी ने कहा कि यह स्कूल पिछले 59 सालों से बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहा है और इसमें दो हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं।

शहीद के नाम पर बने हुए स्कूल को बरकरार रखना चाहिए 

अब इस स्कूल को स्कूल की प्रबंधन कमेटी और अभिभावकों की मर्जी के बिना शंकराचार्य मार्ग पर बने लूडलो कैसल स्कूल में मर्ज करने के लिए बंद किया जा रहा है। उन्होंने दिल्ली सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्कूल के स्थान का उपयोग किसी अन्य कार्य में नहीं किया जाना चाहिए बल्कि शहीद के नाम पर बने हुए स्कूल को बरकरार रखना चाहिए। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.