Friday, Mar 31, 2023
-->
bjp-will-surround-kejriwal-government-on-public-issues-in-the-assembly-ramvir-singh-bidhuri

विधानसभा में जनता के मुद्दों पर भाजपा घेरेगी केजरीवाल सरकार को: रामवीर सिंह बिधूड़ी

  • Updated on 3/22/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि 23 मार्च को शुरु हो रहे बजट अधिवेशन में भाजपा जनता के मुद्दों पर केजरीवाल सरकार को घेरेगी। भाजपा विधायक दल की बैठक में इस संबंध में रणनीति को मंगलवार को अंतिम रूप दिया गया। प्रेस वार्ता में बिधूड़ी ने यह जानकारी दी। उनके साथ प्रेस वार्ता में विधायक विजेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा, अनिल वाजपेयी,  जितेंद्र महाजन, अजय महावर एवं अभय वर्मा और दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हरिहर रघुवंशी भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली में नगर निगमों के एकीकरण विधेयक को मंजूरी दी
बिधूड़ी ने कहा कि आप सरकार मुद्दों पर चर्चा से भागती रही है। लेकिन इस बार भाजपा उसे ऐसा नहीं करने देगी बल्कि जनता के मुद्दों पर केजरीवाल सरकार को घेरा जाएगा। बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स, गेस्ट टीचर्स, वोकेशनल ट्रेनर्स और कांट्रेक्ट वर्कर्स के रूप में लाखों लोग भेदभाव के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने लेकिन अपने वादे पर अमल नहीं किया। 

द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने के लिए भाजपा ने दिल्ली सरकार के खिलाफ  प्रदर्शन किया

उन्होंने बताया कि दिल्ली में सरकारी स्वास्थ्य सेवा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट दोनों ही बुरी तरह से चौपट हो चुके हैं। दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 9 लोगों को स्टंट डालने के बाद मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिकों में गलत दवा देने से ब'चों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विधानसभा में दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सड़कों की खराब हालत का मुद्दा भी जोरशोर से उठाया जाएगा। साथ ही किसानों के साथ दिल्ली सरकार के रवैये को लेकर भी भाजपा विधानसभा में मुद्दा उठाएगी। दूषित पेयजल, कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री की मांग,  ओल्ड एज, विधवाओं और बेसहारा लोगों की वर्षों से पेंशन बंद होने पर भी विधायक दल ने चिंता जाहिर की है और इस मुद्दे पर भी सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.