Thursday, Mar 30, 2023
-->
bjp wrote a letter to icmr on the inconvenience in corona walk-in investigation ban

कोरोना के वॉक ईन जांच प्रतिबंध में असुविधा पर bJP ने आईसीएमआर को लिखा पत्र

  • Updated on 1/15/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना जांच मामले में दिल्ली सरकार पर जानबूझकर जांच कम करने का आरोप लगाने के बाद भाजपा ने आईसीएमआर प्रमुख को भी पत्र लिखा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कोरोना के वॉक ईन जांच प्रक्रिया पर प्रतिबंध से हो रही असुविधा के संबंध में यह पत्र लिखा है। उन्होंने इस समस्या को दूर करने के लिए फिर से विचार करने का आग्रह आईसीएमआर प्रमुख से किया है। 

ध्यान देकर समस्या दूर करने का आग्रह किया भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने वॉक ईन कोविड टेस्टिंग पर प्रतिबंध के संबंध में मांग की है कि जनता को हो रही असुविधा के चलते संबंधित गाइडलाइन पर पुनर्विचार हो। उन्होंने पत्र में कहा कि दिल्ली में रोजाना हजारों लोगों कोविड ग्रस्त या ठीक हो रहे हैं। इनमें से अधिकांश को आफिस या शिक्षण संस्था से छुट्टी लेने या वापस जुडऩे के लिए कोविड जांच रिपोर्ट अनिवार्य है। इसी प्रकार परिक्षा में बैठने या यात्रा करने के लिए भी कोविड जांच रिपोर्ट चाहिए।

पंजाब चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए आप का सर्वे महज एक नाटक:विजय गोयल

उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकांश लोग परेशान हो रहे हैं क्योकि चाहें सरकारी जांच सेंटर हो या निजी लैब सभी जगह वाक ईन कोविड जांच पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जांच केंद्र में कहा जा रहा है कि यह आई.सी.एम.आर. की नई गाइडलाइन के अनुसार किया गया है।उन्होंने कहा कि इस वजह से लोग सेल्फ टेस्टिंग किट का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन इस किट की जांच का परिणाम पूरी तरह विश्वसनीय नहीं और इसके निराकरण की कोई व्यवस्था भी नहीं है। लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.