Tuesday, Mar 21, 2023
-->
ch-charan-singh-was-the-messiah-of-farmers-laborers-and-poor-bidhuri

चौ. चरण सिंह किसानों, मजदूरों और गरीबों के मसीहा थे: बिधूड़ी

  • Updated on 5/29/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर बदरपुर में उनकी प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुण्यतिथि पर चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया

बिधूड़ी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को किसानों, मजदूरों और गरीबों के मसीहा के रूप में याद किया जाता है। उनकी ईमानदार छवि के कारण ही वह देश के प्रधानमंत्री पद पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि चरण सिंह को किसानों के अभूतपूर्व विकास के लिए याद किया जाता है। चौधरी चरण सिंह की नीति किसानों व गरीबों को ऊपर उठाने की थी।

आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव लड़ेगी बसपा, रामपुर में उम्मीदवार नहीं उतारेगी 

उन्होंने हमेशा यह साबित करने की कोशिश की कि बगैर किसानों को खुशहाल किए न तो देश का और न ही प्रदेश का विकास हो सकता है। इस दौरान बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह के वंशज कंवर नरवीर सिंह तेवतिया सहित 360 गांवों के प्रधान चौधरी रामकुमार सोलंकी, किसान नेता चौ. फौरन सिंह और नेशनल जाट कम्युनिटी के पदाधिकारी आदि शामिल रहे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.