Wednesday, Mar 29, 2023
-->
congress-leaders-have-forgotten-dignity-and-conduct-ramveer-singh-bidhuri

कांग्रेसी नेता मर्यादा और आचरण भूल बैठे हैं: रामवीर सिंह बिधूड़ी

  • Updated on 6/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध के बीच कांग्रेसी नेता मर्यादा और आचरण भी भूल बैठे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई कांग्रेसी नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा की। बिधूड़ी ने कहा कि कांग्रेसी नेता जहां अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वही युवाओं को बरगलाने की भी कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता जानती है कि कांग्रेस ने देश को किस स्थिति में पहुंचा दिया है। उन्होंने आशा व्यक्त की युवा वर्ग कांग्रेसी नेताओं की इस हताशा और निराशा को पहचानते हुए उनके जाल में नहीं फंसेगा और इस बार भी कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी।

हिटलर की मौत मरेगा मोदी, प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस नेता का विवादित बयान 

बिधूड़ी ने कहा कि जनता द्वारा लगातार ठुकराए जाने से बौखलाहट में कांग्रेसियों का अपने दिमाग पर काबू नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता में अपनी विश्वसनीयता और प्रासंगिकता पूरी तरह खो बैठी है। इसकी वजह यह है कि वह राष्ट्रहित की हर योजना का विरोध कर रही है। चाहें नागरिकता कानून हो, सर्जिकल स्ट्राइक हो, नोटबंदी हो या फिर जीएसटी लागू करना हो। यहां तक कि कांग्रेस ने कोरोना से लडऩे के लिए वैक्सीनेशन का भी विरोध किया था। 

कांग्रेस की मानसिकता ही देश विरोधी हो गई है 

बिधूड़ी ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता ही देश विरोधी हो गई है और जनता भी यह पूरी तरह समझ चुकी है। कांग्रेस की इसी मानसिकता और नीतियों का परिणाम है कि वह लगातार सिकुड़ती जा रही है लेकिन फिर भी कांग्रेसी नेताओं को यह समझ नहीं आ रहा कि जनता उनसे विमुख हो चुकी है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हुए सर्वेक्षण के मुताबिक कम अवधि की नौकरी से सैनिकों के मनोबल पर असर नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के जरिये देश के युवा सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे, उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। साथ ही यह योजना देश में रोजगार के अवसर को बढ़ाने में भी सहायक साबित होगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.