नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। डीडीए की बोर्ड बैठक में बुधवार को गरीब वर्ग के लिए इनसिटू परियोजना के तहत बनाए गए फ्लैटों के आवंटन से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में फ्लैट्स के निस्तारण पर मुहर लगाई गई। एलजी विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि जेलरवाला बाग, अशोक विहार में निर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों 1640 से अधिक परिवार को आंवटित किये जाएंगे। इसके अलावा गोदाम आदि से जुड़े कार्य के लिए आईएफसी होलम्बी कलां, नरेला में परिवहन व्यापारियों को भूमि आवंटन के लिए भूमि व सुविधा दी जाएगी।
जम्मू- कश्मीरः पुंछ में बस के खाई में गिरने से 11 की मौत, 29 घायल साथ ही वाणिज्यिक और औद्योगिक संपत्तियों और मल्टी लेवल पार्किंग के लिए लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में कंवर्जन शुल्क की गणना के लिए भी दरों का निर्धारण किया गया। बैठक में अक्षरधाम में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान बने और बिकने से शेष रह गए फ्लैट्स को विदेश मंत्रालय को आवंटित करने पर भी मुहर लगाई गई। बैठक में स्वीकृत प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति और अधिसूचना के लिए केंद्रीय आवास और शहरी मामला मंत्रालय भेजा जाएगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा—हिंदी प्रतिस्पर्धी नहीं बल्कि सभी स्थानीय भाषाओं की सखी है डीडीए के अनुसार जेलोरवाला बाग में जेजे निवासियों को 1,71,000 रुपये (5 वषज़् के लिए रखरखाव शुल्क के रूप में 30,000/- रुपये सहित) भुगतान पर आवंटित किया जाएगा। जेजे क्लस्टर के पास 1675 निर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में लोगों को स्थानांतरित किया जाना है। करीब 1640 घर अभी तैयार हुए हैं। पात्र परिवारों को ये ईडब्ल्यूएस फ्लैट ड्रॉ के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे। जेजे क्लस्टर जेलरवाला बाग के पात्र परिवारों के पुनर्वास के बाद, लगभग 11,129 वर्ग मीटर खाली पड़ी भूमि को डीडीए द्वारा नीलामी के माध्यम से निपटाया जाएगा।
महाराष्ट्रः बच्चा चोर होने के संदेह में चार साधुओं पर हमला, छह गिरफ्तार शिवाजी मार्ग पर ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के संबंध में लागू ब्याज के साथ फ्लैटों की शेष लागत जमा करने के लिए समयसीमा को बढ़ाया गया। डीडीए हाउसिंग स्कीम-2014 के तहत शिवाजी मार्ग पर 772 ईडब्ल्यूएस फ्लैट आवंटित किए गए थे। पहले 31 जुलाई तक की समयसीमा थी, जिसे प्राधिकरण ने बढ़ाते हुए सूचना पत्र, आदेश जारी होने की तारीख से 2 महीने की अवधि के भीतर डीडीए द्वारा मांगे गए फ्लैट की लागत को ब्याज के साथ जमा करने का अंतिम अवसर प्रदान किया। बताया जाता है कि इससे लगभग 238 आवंटियों को लाभ होगा। कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 18 फ्लैट्स को विदेश मंत्रालय को दिया जाएगा। 3,28,400 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर और इसके अलावा पार्किंग और फ्री होल्ड शुल्क हैं। डीडीए ने फ्लैट की उपरोक्त लागत और पार्किंग की लागत पर 5फीसदी की छूट की पेशकश की है।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था