Tuesday, Oct 03, 2023
-->
dda-will-launch-housing-scheme-till-navratri-house-will-be-available-by-pressing-just-one-button

नवरात्र तक डीडीए लांच करेगा हाउसिंग स्कीम, केवल एक बटन दबाकर हासिल होगा मकान

  • Updated on 9/5/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अगर आवासीय फ्लैट लेने का विचार कर रहे हैं और अर्से से इसमें चूक रहे हैं तो फिर डीडीए आपकी इस इ'छा को पूरा करने की तैयारी में है। आवासीय फ्लैट योजना को डीडीए नवरात्र तक लांच करेगा। अधिकांश फ्लैट एलआईजी श्रेणी के रहेंगे। स्कीम को पूरी तरह से ऑनलाइन रखा जाएगा। हालांकि फ्लैट की संख्या और कीमत कितनी होगी यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि यह पिछली योजना से अधिक हो सकते हैं और इनकी कीमत बाजार दर के लगभग हो सकती है। 

आरएसएस के केशवकुंज को मिली सीआईएसएफ की सुरक्षा 

मजेदार बात यह है कि इस योजना में फ्लैट लेने के लिए आवेदकों को आवेदन करने के साथ ही सिर्फ एक बटन दबाकर मनचाहे फ्लैट को लेने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए पहले आओ पहले पाओ विधि को डीडीए ने रखा है, ताकि आवेदकों के साथ-साथ डीडीए को भी फ्लैट बिक्री करने में किसी तरह की समस्या पेश न आए। आवेदन करने और बटन दबाकर फ्लैट बुक करने वालों को विशेष नंबर मिलेगा। 

ED प्रमुख के कार्यकाल को विस्तार देने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई
दरअसल पिछली योजना से मिले सबक के आधार पर डीडीए इस विचार में है कि अब आगामी योजना में शामिल होने वाले आवेदक बिना किसी दिक्कत के मनचाहे फ्लैट और लोकेशन के आधार पर खुद ही मकान का चयन करें, ताकि चयन होने के बाद वे उसे सरेंडर करने की स्थिति में न हों। क्योंकि 2010 के के बाद से पुरानी आवासीय फ्लैट योजनाओं में डीडीए की लगातार किरकिरी हो रही है। डीडीए ने हाल ही में प्रतीक्षारत आवेदकों के लिए भी ड्रा निकाला है। डीडीए सूत्रों के अनुसार इस माह डीडीए लगभग दो हजार से लेकर पांच हजार या उससे भी अधिक आवासीय फ्लैटों की योजना लांच कर सकता है। इसमें अधिकांश फ्लैट एलआईजी श्रेणी में और इसके अलावा कुछ ईडब्ल्यूएस फ्लैट व कुछ फ्लैट अन्य वर्ग(एमआईजी व एचआईजी)श्रेणी के भी हो सकते हैं। योजना में आवेदक स्वयं ही फ्लैट का चयन करेगा और रजिस्ट्रेशन मनी जमा करने के साथ ही लोकेशन के आधार पर फ्लैट बुक कर सकेगा। फ्लैट नरेला, बक्करवाला और रोहिणी में रहेंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.