Wednesday, Mar 29, 2023
-->
delhi government has nothing to do with farmers'''''''' problems: ramveer singh bidhuri

दिल्ली सरकार को किसानों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं:रामवीर सिंह बिधूड़ी

  • Updated on 2/9/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के किसान केजरीवाल सरकार के सामने कई बार अपनी मांगें रख चुके हैं, लेकिन सरकार को किसानों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत उन्होंने की। प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत सहित अन्य कार्यकर्ता व किसान भी इसमें शामिल रहे। 

दिल्ली सरकार ने DJB के 700 संविदा कर्मचारियों की नौकरी को स्थायी बनाया 

बिधूड़ी ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं करेंगे, अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है। किसानों की उपेक्षा की गई और वादाखिलाफी हुई है। सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, जमीन का मुआवजा बढ़ाकर एक एकड़ पर दस करोड़ रुपये देने, वैकल्पिक प्लॉट देने, ट्रैक्टरों पर सब्सिडी, किसानों के उत्तराधिकारियों का नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज नहीं किया जा रहा है। 

किसानों के साथ जो भी वादे किए, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया 

बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने चुनाव के वक्त और बाद में किसानों के साथ जो भी वादे किए, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। धरने पर बैठे किसानों ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक उनकी 12 सूत्री मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक वे धरना समाप्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि चार साल से गांव का विकास पूरी तरह से ठप है और ग्राम सभा की जमीन का इस्तेमाल दूसरे उद्देश्यों के स्थान पर सिर्फ गांव के विकास के लिए ही किया जाना चाहिए। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.