Tuesday, Mar 21, 2023
-->
delhi government is adopting discriminatory policy: ramveer singh bidhuri

दिल्ली सरकार अपना रही है भेदभावपूर्ण नीति: रामवीर सिंह बिधूड़ी

  • Updated on 3/14/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर गेस्ट टीचर्स, आंगनवाड़ी, आशा कर्मियों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार भेदभावपूर्ण नीति अपना रही है और घोषणा के बावजूद गेस्ट टीचर्स को बढ़ा हुआ वेतन नहीं दिया गया है। 

गेस्ट टीचर्स सहित अन्य कर्मियों की अनदेखी का लगाया आरोप
बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि आंगनवाड़ी और आशा कर्मियों सहित वोकेशनल टीचर्स और सिविल डिफेंस कर्मियों में भी दिल्ली सरकार की भेदभावपूर्ण नीति के कारण असंतोष है। उन्होंने कहा िक सरकार ने घोषणाओं के बावजूद असल ेमें अब तक इन कर्मियों को कुछ नहीं दिया है। बिधूड़ी ने कहा कि 23 दिसंबर को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजधानी के स्कूलों में काम कर रहे 22 हजार टीचर्स का वेतन बढ़ाने का ऐलान किया था। 30 दिसंबर को सरकार की तरफ से घोषणा की गई थी कि मुख्यमंत्री ने वेतनवृद्धि को मंजूरी दे दी है, लेकिन करीब तीन महीने बीतने के बाद भी गेस्ट टीचर्स का वेतन नहीं बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि जबकि पंजाब में जाकर आप की तरफ से यह घोषणा की गई कि दिल्ली के गेस्ट टीचर्स का वेतन बढ़ाया गया है लेकिन असल में वह सिर्फ चुनावी झांसा था।

योगी सरकार को तंग करेगी पुलिस और जनप्रतिनिधियों की जंग, आखिर कहां जाकर रूकेगी लड़ाई 

बिधूड़ी ने कहा कि लंबे समय से अपना वेतन बढ़वाने के लिए ये कर्मचारी(गेस्ट व वोकेशनल टीचर्स) संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें दिल्ली में प्रति माह 16 हजार रुपए का भुगतान किया जा रहा है जबकि दूसरे रा'यों में वेतन 32 हजार रुपए है। उन्होंने कहा कि  सरकार इन्हें भी कई बार झांसा दे चुकी है। नेता प्रतिपक्ष ने हैरानी जाहिर की कि कोरोना के साथ-साथ हर संकट में सिविल डिफेंस के वालंटियरों को दिल्ली सरकार काम पर लगाती है लेकिन चार महीने से उन्हें भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.