Sunday, Sep 24, 2023
-->
delhi-government-is-playing-with-people-s-lives-due-to-overage-buses-ramveer-singh-bidhuri

ओवरएज बसों के कारण दिल्ली सरकार जनता के जीवन से कर रही खिलवाड़:रामवीर सिंह बिधूड़ी

  • Updated on 4/22/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक बार फिर से दिल्ली सरकार पर सार्वजनिक परिवहन सेवा की जर्जर दशा पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ओवरएज बसों को अब भी सड़कों से नहीं हटाकर जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिकतर बसें साढे सात लाख किमी. का सफर पूरा कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मामले में लीपापोती करने के लिए दिल्ली सरकार ने कमेटी बना दी है। 

समस्या को हल करने के लिए ठोस कदम उठाए 

बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि दिल्ली की सड़कों से ओवरएज हो चुकी बसों को फौरन हटाया जाए ताकि जनता का जीवन सुरक्षित हो सके। साथ ही जो बसें उपलब्ध हों, वे जल्द से जल्द खरीदी जाएं ताकि दिल्ली की जनता को बे-बस न होना पड़े। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार 'कमेटी-कमेटी खेलने की बजाय समस्या को हल करने के लिए ठोस कदम उठाए।

जहांगीरपुरी में पीडि़त हिंदू परिवार से मिला वीएचपी प्रतिनिधिमंडल, मदद का भरोसा दिया
बिधूड़ी ने डीटीसी की बसों में लगातार आग लगने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में चार बसों में आग लग चुकी है। दिल्ली सरकार अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए कमेटी बनाकर मामले पर लीपापोती करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने विधानसभा में दिए गए जवाब में खुद स्वीकार किया है कि डीटीसी की बसों की उम्र साढे 7 लाख किलोमीटर है और 3760 में से अधिकतर बसें यह दूरी तय कर चुकी हैं।

81 एकड़ में बनेगी दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक सिटी 
बिधूड़ी ने कहा कि आप ने दिल्ली में 11 हजार बसें खरीदने का वादा 2020 के चुनावों में किया था लेकिन आठ साल में डीटीसी के बेड़े में सिर्फ दो इलेक्ट्रिक बसें ही शामिल कर पाई है। जोकि इसी साल आई हैं। बसें न खरीद पाने के कारण मजबूरी में इन उम्र पूरी कर चुकी बसों को सड़कों पर चलाया जा रहा है और दिल्ली की जनता के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। गनीमत यह है कि अब तक कोई बड़ा अग्निकांड नहीं हुआ लेकिन जितनी तेजी से ये घटनाएं हो रही हैं, उससे किसी बड़ी घटना की आशंका से इनकार भी नहीं किया जा सकता।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.