Tuesday, Mar 21, 2023
-->
delhi-government-should-not-test-the-patience-of-farmers-ramveer-singh-bidhuri

किसानों के धैर्य की परीक्षा न लें दिल्ली सरकार: रामवीर सिंह बिधूड़ी

  • Updated on 3/9/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वह किसानों के धैर्य की परीक्षा न ले क्योंकि किसान अपनी इस अनदेखी को और बर्दाश्त नहीं करेंगे। सीएम आवास के बाहर धरनारत किसानों व अन्य भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ महापंचायत में साफ कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक धरना जारी रखा जाएगा। 

चित्रा-अज्ञात बाबा प्रकरण के बीच दूसरे कार्यकाल के लिए कोशिश नहीं करेंगे NSE प्रमुख लिमये
बिधूड़ी ने कहा कि किसान अपनी मांगों के समर्थन में पिछले एक महीने से सीएम निवास के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन अभी तक किसानों से सरकार की तरफ से कोई संपर्क नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के किसान सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनसे सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का जो वादा किया गया था, वह पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने लालडोरा बढ़ाने और किसानों की अधिग्रहित की जाने वाली जमीन का मुआवजा बढ़ाने का भी वादा किया था लेकिन उसे भी पूरा नहीं किया।

वैकल्पिक आवासीय प्लाट देने की योजना को भी आप सरकार ने बंद कर दिया 

उन्होंने आरोप लगाया कि जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाती है, उन्हें वैकल्पिक आवासीय प्लाट देने की योजना को भी आप सरकार ने बंद कर दिया है। साथ ही कहा कि जिन किसानों की मृत्यु हो जाती है, उनके उत्तराधिकारियों का नाम राजस्व विभाग के रिकार्ड में दर्ज नहीं किया जा रहा है। इस वजह से वे अपने हक से वंचित हैं। उन्होंने इसके अलावा कई अन्य मुद्दों व मांगों का जिक्र करते हुए मांग की कि दिल्ली सरकार तुरंत इस पर ध्यान देकर उसे पूरा करे, अन्यथा किसानों का धरना जारी रहेगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.