Tuesday, Mar 21, 2023
-->
Delhi government should withdraw the increased electricity rates: BJP

बिजली की बढ़ी दरें वापस ले दिल्ली सरकार, अन्यथा होगा सीएम आवास का घेराव:भाजपा

  • Updated on 7/12/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिजली की दरों में की गई वृद्धि को वापस कराने के लिए भाजपा प्रदर्शन से लेकर सीएम आवास घेराव करने तक का रास्ता अख्तियार कर सकती है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी एवं सांसद रमेश बिधूड़ी ने यह बात कही। उन्होंने सरकार से मांग भी की है कि बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस ली जाए। उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि बिजली चोरी पर रोक लगाएं तो बिजली दरें बढ़ाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।

देश की सड़क परियोजनाओं के लिए शेयर बाजार से धन जुटाएंगे: नितिन गडकरी 

प्रदेश मीडिया सह प्रमुख हरिहर रघुवंशी और पदाधिकारी विक्रम मित्तल के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में बिजली कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन राशि उपभोक्ताओं से वसूल की जा रही है, जो सरासर गलत है। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के कुछ चुनिंदा इलाकों में 80 फीसदी बिजली की चोरी हो रही है। इनमें मटियामहल, सीलमपुर, ओखला, जाफराबाद, बल्लीमाराम, शाहीन बाग जैसे इलाके शामिल हैं। जबकि यदि यहां बिजली चोरी पर दिल्ली सरकार अंकुश लगाए तो बिजली दरें बढ़ाने की जरूरत नहीं होगी।

उद्धव ठाकरे का ऐलान- राष्ट्रपति चुनाव में NDA प्रत्याशी मुर्मू का समर्थन करेगी शिवसेना

सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि किसानों को देश भर में मुफ्त बिजली मिलती है, लेकिन दिल्ली सरकार इसके लिए कमर्शियल दर के आधार पर किसानों से बिजली बिल वसूल रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि  सरकार द्वारा कंपनियों को बिजली खरीद दरों में चार्ज के नाम पर बढ़ोतरी की इजाजत देना उपभोक्ताओं के साथ सरासर धोखा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में अधिकतम बिजली की मांग 7000 मेगावाट है लेकिन फिक्स और ऊर्जा खरीद और वितरण चार्ज के नाम पर जो वसूली की जा रही है वह 21000 मेगावाट से ज्यादा की है। 

comments

.
.
.
.
.