नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आरएसएस समाज को जगाने और एकजुट करने में जुटा है, ताकि भारत दुनिया के लिए आदर्श समाज के रूप में बनकर उभरे। रविवार को संघ के दिल्ली प्रांत द्वारा अंबेडकर कंवेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम-सुयश(समर्पित युवा, समर्थ समाज) में उन्होंने लोगों से समाज की सेवा के लिए व्यक्तिगत रूप से अधिक सामुदायिक भाव के साथ आगे आने की अपील की। उन्होंने इस अवसर पर आरएसएस स्वयंसेवकों के जनहित से जुड़े काम का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि सेवा के पीछे एक प्रकार का अपनापन होता है और सेवा की प्रेरणा के लिए अपनापन जरूरी है और यह अपनापन ही समाज को जोड़ता है।
भारत को परम विश्व गुरु बनाना ही संघ का उद्देश्य है
उन्होंने कहा कि काम करते समय यह देखना होगा कि किस भाव से कार्य करना है, उसी आधार पर प्रतिष्ठा मिलती है। उन्होंने कहा कि संघ में संख्या बढ़ाना उद्देश्य नहीं है। अ'छे आचरण के जरिये भारत को परम विश्व गुरु बनाना ही संघ का उद्देश्य है। समाज का हरेक वर्ग, अ'छा करने के लिए मिलकर प्रयास करे। जिसके सामने एक समान उद्देश्य होता है और सब मिलकर काम करते हैं उसको ही समाज कहते हैं।
‘ऊपर से मिले’ आदेश पर ‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री’ के खिलाफ छापेमारी की गई: केजरीवाल भागवत ने विभिन्न धर्म को लेकर हो रही तमाम बातों पर भी साफ किया कि देश की स्वतंत्रता के लिए समाज के विभिन्न वर्गो से अनेक हस्तियों ने योगदान एवं बलिदान दिया। लेकिन उनका किया हुआ 1947 के बाद बाहर आने में इतना समय क्यों लग रहा है,क्योंकि बेहतर खाद-पानी देने से पहले जमीन को तैयार नहीं किया गया। इसलिए संघ अब इसी जमीन को तैयार करने का काम कर रहा है, ताकि समाज अपने अहंकार को भूलकर भारत को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम करें।
सिसोदिया के खिलाफ ‘लुकआउट’ नोटिस को लेकर AAP ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
संघ प्रमुख ने कहा कि भारतीयों का डीएनए और बुनियादी स्वभाव है कि वे समाज के रूप में सोचते हैं, व्यक्तिगत रूप से नहीं। उन्होंने कहा कि हमें इन्हें और प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपने देश के बारे में बुरा हो रहा बताने के साथ-साथ अधिक महत्वपूर्ण है कि जो अ'छा हो रहा है उस पर भी चर्चा करें। उन्होंने कहा कि समाज खड़ा हो इसके लिए हम पर जोर देना होगा। इसके लिए जो अपने आप में देख रहे हो वो पहले सभी में देखो। भागवत ने कहा कि कल्याण कार्य करते समय मैं और मेरा के भाव से ऊपर उठने की जरूरत है और इससे एक समाज के रूप में विकसित होने में मदद मिलेगी।
अडाणी समूह प्रकरण की जांच के लिए समिति गठित करने को लेकर सुप्रीम...
अडाणी कांड को लेकर अब राहुल गांधी ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथ
केंद्रीय विद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों, गैर-शिक्षकों...
वर्ष 2017 में भाजपा से गठबंधन पर हमें नुकसान हुआ: नीतीश कुमार
जाति व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने RSS चीफ भागवत से पूछा सवाल
सुरेश चव्हाणके के समर्थन में यति नरसिंहानंद को पुलिस ने लिया हिरासत...
5 राज्यों ने केंद्र को पुरानी पेंशन योजना फिर शुरू करने की दी जानकारी
त्रिपुरा चुनाव में BJP गठबंधन इकाई अंक भी पार नहीं कर सकेगा : माकपा
हिंडनबर्ग रिपोर्ट की मार अडाणी समूह की कंपनियों पर अभी भी जारी,...
भाजपा ‘गुंडागर्दी' में यकीन रखती है; महापौर का चुनाव नहीं होने दे...