Wednesday, Sep 27, 2023
-->
j-k-mla-sheikh-abdul-rashid-on-indefinite-dharna-from-21th-of-july

कश्मीर मुद्दे पर संसद के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे जम्मू कश्मीर के विधायक राशिद

  • Updated on 7/18/2016


नई दिल्ली (टीम डिजिटल): जम्मू कश्मीर के एक विधायक ने आज कहा कि वह कश्मीर मुद्दे से सांसदों को अवगत कराने के लिए 21 जुलाई से संसद के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

उत्तरी कश्मीर के लैनगेट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद ने कहा, ‘‘ मैं 21 जुलाई से संसद के सामने एक अनिश्चितकालीन, शांतिपूर्ण धरना शुरू कर रहा हूं। यह उन सांसदों के लिए एक चेतावनी होगी जो विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करने का दावा करते हैं। मैं न्याय मांगने वहां जाउंगा और उनसे कश्मीर मुद्दे पर बात करूंगा।’

उन्होंने कहा कि वह नई दिल्ली में विभिन्न देशों के राजदूतों से मिलेंगे और उनसे सभी भागीदारों के साथ वार्ता कर इस मुद्दे का एक ‘टिकाउ’ समाधान निकालने के लिए भारत को राजी करने का अनुरोध करेंगे।


जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर हमला बोलते हुए राशिद ने कहा, ‘‘ वह इस राज्य से नियंत्रण खो चुकी हैं। वह केवल नई दिल्ली से आए पत्रों को नौकरशाहों और यहां की पुलिस तक पहुंचा रही हैं।’’


उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में पीडीपी- भाजपा सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करने का नैतिक अधिकार खो दिया है क्योंकि उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…
comments

.
.
.
.
.