नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार से कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग लगभग खारिज होने से पहले से ही भाजपा लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिल्म देखने के लिए भेज रही निमंत्रण का सिलसिला अब भी जारी रखे हुए है। प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के बाद पूर्वांचल मोर्चा ने भी उन्हें बुलावा दिया। लेकिन केजरीवाल बुलावे पर नहीं आए भाजपा ने केजरीवाल का पुतला रखकर कश्मीरी पंडित महिलाओं के साथ कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी।
कूरियर के माध्यम से फिल्म के दो टिकट भी भेज दिये
यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता राघव मंडल ने तो बकायदा उन्हें कूरियर के माध्यम से फिल्म के दो टिकट भी भेज दिये। राघव ने कहा कि फिल्म के टिकट के साथ सीएम के घर पर फूल का गुलदस्ता और गेट वेल सून कार्ड भी भेजा था। उन्होंने कहा कि हम टैक्स फ्री करने की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन राज्य के नेता के रूप में वे कश्मीरी पंडितों का अपमान नहीं कर सकते हैं। उन्होंने भी मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कश्मीरी पंडितों पर दिये गए अपने बयान को वापस लें।
प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री और कश्मीरी पंडित महिलाएं भी रहीं शामिल
भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला रखकर कश्मीरी पंडित महिलाओं के साथ कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी। प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, मोर्चा मंत्री एस.राहुल, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह सहित कई अन्य शामिल रहे। उन्होंने थियेटर में उपस्थित महिलाओं को सम्मानित भी किया। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को महादेव रोड स्थित ऑडिटोरियम में कश्मीरी पंडित महिलाओं के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुतले को रखकर दिल्ली प्रदेश भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकताओं ने प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष कौशल मिश्रा के नेतृत्व में फिल्म देखी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन व भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने कश्मीरी महिलाओं को सम्मानित किया और संबोधित किया।
कश्मीरी शिक्षकों की नियुक्ति पर CM केजरीवाल का दावा निकला झूठा, ऐसे खुली पोल
वहीं प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों एवं अन्य विस्थापितों की पीड़ा व पुर्नवास में लापरवाही के मुद्दे को दिल्ली सरकार राजनीतिक बयानबाजी में उलझा रही है। उन्होंने कहा कि सात वर्ष में आप सरकार ने भी कांग्रेस की तरह इनके पुर्नवास के लिए कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म को झूठा कहने की निंदा होने पर आप सरकार ने कश्मीरी टीचर्स नियमितिकरण मुद्दे पर जनता को गुमराह करने की राजनीति शुरु कर दी है। मल्होत्रा ने कहा कि जबकि सच यह है कि इस मामले में कोर्ट में दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि कश्मीरी टीचर्स को बिना किसी प्रक्रिया के कांट्रेक्ट नौकरी दी गई, इसलिए इनको नियमित नहीं किया जा सकता है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 300...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...
राम जन्मभूमि पर भगवान राम की मूर्ति के अभिषेक के लिए PM मोदी को...
शिवाजी महाराज की नीतियां आज भी प्रासंगिक: PM मोदी