नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रदेश भाजपा ने निजी स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ निशाना साधा है। प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक नामी प्राइवेट स्कूल के खिलाफ अभिभावकों के प्रदर्शन को समर्थन देते हुए कहा कि फीस बढ़ोत्तरी को लेकर केजरीवाल सरकार दोहरा मापदंड अपना रही है। इस मामले में भाजपा एलजी अनिल बैजल से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग भी करेंगे।
मोदी सरकार ने CBI को दी आकार पटेल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति आदेश गुप्ता ने कहा कि बढ़ाई गई फीस को जब तक वापस नहीं लिया जाता है तब तक भाजपा अभिभावकों के साथ है और संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली को लूटने के लिए दिल्ली सरकार ने निजी विद्यालयों के साथ गठबंधन कर लिया है। उन्होंने कहा कि फीस देने में असमर्थ अभिभावकों के बच्चों को टर्मिनेशन का लेटर जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फीस बढ़ाकर अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया जा रहा है।
बेरोजगारी दूर करने के लिए संघ के संगठन चलाएंगे अभियान, स्वदेशी जागरण मंच की बैठक में हुआ निर्णय नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि सात साल में निजी विद्यालयों की फीस तीन गुना बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र जब आरंभ होगा तो उसमें भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा कि फीस को लेकर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने झूठ बोला है, उसके लिए वे माफी मांगे एवं बढ़े हुए फीस को वापस लें। इस दौरान प्रदेश मीडिया रिलेशन विभाग प्रभारी हरीश खुराना, प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख हरिहर रघुवंशी, दिल्ली अभिभावक संघ की अध्यक्षा अपराजिता गौतम, जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा आदि शामिल रहे।
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
भाजपा नेता बिधूड़ी के खिलाफ अकाश आनंद के साथ मायावती ने भी खोला मोर्चा
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र
आगरा से लेकर जयपुर तक, सितंबर के आखिरी वीकेंड पर बनाए इन जगहों पर...
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर' पर बलात्कार का आरोप नहीं लगा सकती:...
लोक सभा में रमेश बिधूड़ी के अपशब्दों पर भड़का विपक्ष, मोदी सरकार पर...
कौशल विकास घोटाला मामले में चंद्रबाबू नायडू की हिरासत बढ़ाई गई
संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबन अन्यायपूर्ण कार्रवाई : वरुण...