Tuesday, Mar 21, 2023
-->
kejriwal government failed to provide ration to the poor: ramvir singh bidhuri

गरीबों को राशन पहुंचाने में फेल केजरीवाल सरकार: रामवीर सिंह बिधूड़ी

  • Updated on 4/9/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केंद्र से मिले राशन को भी दिल्ली सरकार ने नहीं उठाया। सरकार इस अनाज को उठा ही नहीं पा रही। उन्होंने कहा कि गरीबों को राशन पहुंचाने में केजरीवाल सरकार फेल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक मार्च का राशन भी गरीबों तक नहीं पहुंच पाया है। बिधूड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली की 72 लाख जनता के लिए राशन मुहैया कराती है और दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी इस राशन को जनता तक पहुंचाने की होती है लेकिन सरकार यह भी नहीं कर पाई। बिधूड़ी ने आशंका व्यक्त की है कि दिल्ली सरकार जानबूझ कर केंद्र की मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रही है।

गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी करने वाले और ड्रग माफियाओं के बजाय केजरीवाल भाजपा नेताओं को प्रताडि़त कर रहे

बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली के सारे मंत्री दूसरे रा'यों में राजनीतिक दौरों में व्यस्त हैं और उन्हें दिल्ली की गरीब जनता की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जानबूझकर ऐसा कर रही है ताकि वह केंद्र सरकार को बदनाम कर सके। उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि केजरीवाल अपनी राजनीति करने के लिए गरीबों को भूखा मारने पर तुले हुए हैं। 

राहुल गांधी का बड़ा खुलासा- मायावती को दिया था CM बनने का प्रस्ताव
बिधूड़ी ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि केंद्र सरकार इस राशन को गरीबों तक पहुंचाने का खर्चा भी वहन करती है और राशन दुकानदारों का कमिशन भी अदा करती है। इसके बावजूद दिल्ली सरकार अपनी छोटी-सी जिम्मेदारी को भी निभा पाने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि  सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने बिना राशन कार्ड वाले लोगों को राशन देने की घोषणा तो की लेकिन उन्हें भी राशन नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा है कि अगर केजरीवाल सरकार यह काम करने में भी अक्षम है तो वह केंद्र सरकार को लिखकर दे दे ताकि केंद्र अन्य विकल्पों पर विचार कर सके और  गरीबों को समय पर अनाज मिल सके। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.