Wednesday, Mar 29, 2023
-->
kejriwal-s-tribute-to-gandhiji-on-his-gujarat-visit-is-just-a-hoax-ramvir-singh-bidhuri

केजरीवाल का गुजरात दौरे पर गांधी जी को नमन सिर्फ एक ढकोसला: रामवीर सिंह बिधूड़ी

  • Updated on 4/3/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के अधीन आबकारी विभाग द्वारा शराब बिक्री की कीमतों पर 25 फीसदी छूट दिये जाने पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने शराब सस्ती करने का यू टर्न किस लालच में लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का गुजरात दौरे पर महात्मा गांधी के सामने श्रद्धापूवर्क सिर झुकाना सिर्फ ढकोसला है।

केंद्रीय आवासीय सचिव ने दिल्ली-मेरठ हाई स्पीड रेल कॉरिडोर निर्माण का जायजा लिया 

उन्होंने कहा कि क्योंकि जिस दिन केजरीवाल गुजरात का दौरा कर रहे हैं, उसी दिन दिल्ली में शराब की कीमत कम करके लोगों को ज्यादा शराब पीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवरात्र पर शराब सस्ती करना लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ है। बिधूड़ी ने यह आशंका भी जताई है कि शराब निर्माता अब अपना ब्रांड सस्ता बेचने के लिए घटिया शराब भी बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए संभव है कि नई शराब नीति के तहत शराब की क्वालिटी के निरीक्षण का अधिकार भी शराब निर्माताओं के पास है। वे लैब में शराब की क्वालिटी पर मनचाही रिपोर्ट बनवा सकते हैं। बिधूड़ी ने मांग की है कि शराब की क्वालिटी जांच का अधिकार सरकार के हाथों में होना चाहिए वरना आने वाले दिनों में घटिया शराब से कोई बड़ी दुर्घटना होने की खबर दिल्ली से भी आ सकती है।

मार्च में सरकार ने खुद ही सस्ती शराब बेचने पर पाबंदी लगा दी 

बिधूड़ी ने कहा कि मार्च में सरकार ने खुद ही सस्ती शराब बेचने पर पाबंदी लगा दी और जब शराब विक्रेता कोर्ट में गए तो सरकार ने वहां भी इसका पुरजोर विरोध किया। उन्होंने सवाल किया कि अब एक महीने में ऐसा क्या परिवर्तन आ गया कि सरकार ने खुद ही उन्हें सस्ती शराब बेचने की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला लेते हुए यह भी नहीं सोचा कि इन दिनों नवरात्र का पवित्र त्योहार चल रहा है और सरकार नवरात्र के दौरान शराब सस्ती करके हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.