Saturday, Apr 01, 2023
-->
New facts from the sting operation should be included in the investigation: BJP

स्टिंग ऑपरेशन से आए नए तथ्यों को जांच में किया जाए शामिल:भाजपा

  • Updated on 9/8/2022

नई दिल्ली / टीम डिजिटल। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भाजपा केंद्रीय मुख्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि स्टिंग ऑपरेशन में सामने आए तथ्यों को भी जांच में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों ने इस मामले में सीबीआई निदेशक को पत्र भी लिखा है। 

भाजपा विधायकों ने सीबीआई को लिखा पत्र 

उन्होंने विधायक मोहन सिंह बिष्ट , ओपी शर्मा, विजेंद्र गुप्ता, जितेंद्र महाजन और राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर.पी.सिंह के साथ संयुक्त रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि शराब ठेकेदारों के कमीशन में कथित रूप से आप नेताओं का हिस्सा था। बिधूड़ी ने कहा कि नई शराब पॉलिसी पर विधानसभा के भीतर और बाहर जब भी केजरीवाल सरकार से सवाल पूछे गए तो उन्होंने जवाब नहीं दिया। विधायकों ने कहा कि हाल ही में स्टिंग ऑपरेशन के बाद जो नए तथ्य सामने आए हैं, उन्हें देखते हुए इस कांड की जांच का दायरा बढ़ाना जरूरी है। स्टिंग से यह बात स्पष्ट हो गई है कि नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी रही है। 

मंत्री मेघवाल ने गुरु नानक देव पर केंद्रित 11 पुस्तकों का लोकार्पण किया 

त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब पद ग्रहण किया था तो जनता से कहा था कि आप स्टिंग ऑपरेशन करके दीजिए, हम बेइमान लोगों के खिलाफ  इस स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन के बाद आप मामले को भटकाने की कोशिश में जुटी है। त्रिवेदी ने कहा कि शराब पॉलिसी की अनियमितताओं के बारे में जब भी अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे गए हैं तो वह पूरे मामले को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। 

comments

.
.
.
.
.