नई दिल्ली / टीम डिजिटल। दिल्ली के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले डीडीए के प्रोजेक्ट पर लोग भले ही भरोसा करते रहे हैं, लेकिन रियल एस्टेट रेगुलेटरी प्राधिकरण(रेरा) ने डीडीए के किसी भी प्रोजेक्ट को लेकर भरोसा नहीं जताया है। हालांकि डीडीए ने 18 प्रोजेक्ट की मंजूरी मांगी थी, लेकिन अब तक डीडीए का कोई भी प्रोजेक्ट निर्धारित मानक के अनुरूप न होने के कारण स्वीकृत नहीं किया जा सका है।
18 प्रोजेक्ट को मंजूरी के लिए भेजा था, अस्वीकृत हुए
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामला रा'य मंत्री कौशल किशोर ने खुद यह जानकारी रा'यसभा में दी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि 2019 में 18 प्रोजेक्ट्स को रेरा में पंजीकरण के लिए डीडीए ने आवेदन किया था, जिनमें कई तरह की आपत्तियां रेरा ने बताई थीं। लेकिन इन आपत्तियों में सुधार के लिए जरूरी काम करने में डीडीए नाकाम साबित हुआ। हालांकि खामियों में सुधार का दावा करते हुए डीडीए की तरफ अंतरिम आवेदन भी किया गया था। लेकिन उसे भी दिसंबर 2021 में अस्वीकृत किया गया।
मुफ्त शिक्षा, अस्पतालों में मुफ्त इलाज के खिलाफ बनाया जा रहा माहौल : केजरीवाल
मंत्री के मुताबिक वर्ष 2019 से अब तक दिल्ली के रियल एस्टेट रेगुलेटरी प्राधिकरण के समक्ष 18 परियोजनाओं के पंजीकरण के लिए डीडीए ने आवेदन किया। रेरा ने आवेदनों में डीडीए को कुछ कमियों से अवगत कराया। इसके बाद डीडीए ने रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 रेरा के तहत परियोजनाओं के पंजीकरण की आवश्यकता के खिलाफ प्रारंभिक आपत्तियां उठाते हुए अंतरिम आवेदन (आईए) दायर किया। इसे खारिज कर दिया और डीडीए को निर्देश दिया कि खामियों में सुधार करके पंजीकरण के लिए आवेदन किया जाए। उन्होंने कहा कि डीडीए ने परियोजनाओं के पंजीकरण की आवश्यकता के खिलाफ रियल एस्टेट अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष अपील दायर की। लेकिन अभी तक डीडीए की कोई भी परियोजना रेरा के तहत पंजीकृत नहीं हुई है।
खाटूश्याम मंदिर के बाहर भगदड़, 3 महिलाओं की मौत, गहलोत ने शोक जताया उल्लेखनीय है कि रेरा की धारा 3 के तहत किसी भी विज्ञापन, विपणन, बुकिंग, बिक्री या बिक्री के लिए पेशकश या किसी भी तरीके से खरीदने के लिए व्यक्तियों को आमंत्रित करने से पहले प्रमोटर द्वारा अचल संपत्ति परियोजना के पंजीकरण अनविार्य है। इसके अलावा रेरा की धारा 59 अचल संपत्ति परियोजना के गैर-पंजीकरण के मामले में प्रमोटर पर जुर्माना लगाने का प्रावधान भी है।
कवच के साथ ही 16 से ज्यादा सुरक्षा उपायों से लैस है नई वंदे भारत
Asian Games 2023: 10 मीटर एयर राइफल टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ...
लोकसभा चुनाव से पहले ABVP की जीत बनेगी BJP की संजीवनी
दुर्गा पूजा, दशहरा, दिपावली, छठ पर नहीं है रेलगाड़ियों में कन्फर्म सीट
रामलीला कमेटियों ने माना BJP का प्रस्ताव, सनातन धर्म विरोधी पुतला दहन...
समाधान के लिए संस्थागत सहयोग जरूरी है: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष,...
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...
नर्मदा नदी में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए गुजरात सरकार का राहत...
देश में एक चुनाव कराने के विषय पर हाई लेवल कमेटी की पहली बैठक