Tuesday, Sep 26, 2023
-->
One has to go near the destination himself: Indresh Kumar

मंजिल के पास स्वयं जाना पड़ता है: इंद्रेश कुमार

  • Updated on 2/17/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संघ अपने कार्यक्रम के जरिये राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए काम करने में जुटा है। संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने भारत तिब्बत सहयोग मंच के सेवा दिवस कार्यक्रम में भी इसी संबंध में विचार रखे। उन्होंने कहा कि मंजिल किसी के पास चलकर नहीं आती, मंजिल के पास स्वयं जाना पड़ता है। मंच ने इंद्रेश के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा दिवस का आयोजन महाराजा अग्रेसन पार्क में किया। इस अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कंबल , राशन एवं बच्चों को किताबें, कापियां व स्टेशनरी आदि बांटी गई। 

BJP का आरोप- अमेरिकी कारोबारी सोरोस बना रहा भारतीय लोकतंत्र को ‘निशाना' 

मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने कहा कि इंद्रेश कुमार का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जो 18 फरवरी तक चलेगा। इस सेवा सप्ताह के अंतर्गत सेवा के अनेक कायज़्क्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश का जीवन पूरी तरह राष्ट्र एवं समाज के प्रति समर्पित रहा है।

भारत तिब्बत सहयोग मंच ने सेवा दिवस के जरिये संघ नेता इंद्रेश का जन्मदिन मनाया 

कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार ने कहा कि मंजिल किसी के पास चलकर नहीं आती , मंजिल के पास स्वयं जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इसलिए तिब्बत की आजादी एवं कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए जन जागरण अभियान को और अधिक तेज करना होगा। उन्होंने कहा कि पवित्र भाव एवं पूर्ण संकल्प के साथ यदि कोई काम किया जाता है तो उस काम में ईश्वर भी मदद करता है। इंद्रेश कुमार ने लोगों व मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं से अपील भरे लहजे में कहा कि आप सभी अपने मिशन में लगे रहिये, कामयाबी जरूर मिलेगी। निर्वासित तिब्बती सरकार के पूर्व डिप्टी स्पीकर आचार्य याशी पूंछोक  ने कहा कि आज पूरी दुनिया में यदि तिब्बत की आजादी का मामला चल रहा है तो उसमें  इंद्रेश की बहुत बड़ी भूमिका है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सूरज मंडल, साध्वी राधिका, मंच के राष्ट्रीय मंत्री अनिल मोंगा, सुमन गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, चौधरी मांगेराम,रेखा गुप्ता, संजना चौधरी, जगदंबा सिंह आदि शामिल रहे। 

comments

.
.
.
.
.