नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। तवांग सेक्टर में चीनी सैनिकों द्वारा भारत की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश के विरोध में भारत के विभिन्न संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया है। आरएसएस के संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच ने भी इसी कड़ी में चीनी दूतावास पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने कहा कि चीन में आंतरिक कलह इतनी बढ़ गई है कि इससे त्रस्त चीनी सरकार बौखलाहट में भारत के खिलाफ इस प्रकार की ओछी और घटिया हरकत पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि चीन ने अपने देशवासियों का ध्यान भटकाने के लिए भारतीय सीमा में घुसपैठ की। लेकिन भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए खदेड़ दिया।
आरएसएस के संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच ने चीनी दूतावास पर किया प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि एक तरफ चीन की जनता चीनी सरकार के खिलाफ बगावत कर रही है और दूसरी तरफ ताइवान और हांगकांग में उसकी हालत पतली हो चुकी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि मंच के कार्यकर्ता चीन की घटिया हरकतों और घटिया चीनी सामानों के विरुद्ध जन जागरण अभियान और तेज करें और आर्थिक मोर्चे पर चीन को इतना कमजोर कर देना है कि जिससे वह भारत की तरफ नजर उठाकर देखने की हिम्मत न कर सके।
पंकज गोयल ने कहा कि तवांग सेक्टर में भारतीय सैनिकों की बहादुरी को देखकर चीन के हौसले पस्त हो चुके हैं। लेकिन चीन इतना नीच एवं दुष्ट देश है कि वह भारत के खिलाफ साजिश रचने से बाज नहीं आता है। उन्होंने कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच ने पूरे देश एवं दुनिया में चीन और चीनी सामानों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि इसी अभियान से भारत में चीनी सामानों की बिक्री बहुत कम हो गई है। चूंकि चीन के लिए भारत ही सबसे बड़ा बाजार है। भारत में ही अपने सामानों को बेचकर चीन आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि चीनी सामान की बिक्री कम होने का कारण है कि चीन लगातार बौखला रहा है।
चीनी लोन ऐप से लोगों को ठगने वालों पर होगी कड़ी कारर्वाईः सीतारमण
संघ नेता ने कहा कि भारत एवं पूरी दुनिया में अपने सामानों की बिक्री कम होने से चीन बौखला गया है और इसलिए वो भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा है। उन्होंने मांग रखी कि डोकलाम और गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों द्वारा बुरी तरह मात खाए चीन को हर स्तर से सबक सिखाए जाने की जरूरत है। प्रदर्शन में मंच के दिल्ली प्रांत के महामंत्री सुनील गर्ग, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र गुप्ता , क्षेत्र संयोजक चौधरी मांगेराम , सह कार्यालय प्रमुख राजू सोनी, महिला विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा गुप्ता, बौद्धिक सेल के सह संयोजक अवधेश कुमार सिंह, महिला विभाग की राष्ट्रीय महामंत्री संजना चौधरी, श्वेता सैनी, आर. पी. सिंह, शिवशंकर शर्मा, रामनिवास अग्रवाल, उमाशंकर मिश्रा, संजय शर्मा, इंदु बाला, सुनील चौहान, अनुराग शर्मा, ललिता त्यागी, निक्की सिंह, ईश्वर शर्मा, शशी सिंह आदि मौजूद रहे।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी