Tuesday, Sep 26, 2023
-->
rss backed indo tibet sahyog manch will start branch in ten countries

आरएसएस समर्थित भारत तिब्बत सहयोग मंच शुरु करेगा दस देश में शाखा

  • Updated on 5/3/2022

नई दिल्ली/ निशांत राघव: आरएसएस का अनुषांगिक संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच जल्द ही हिमालयन क्षेत्र के दायरे में आने वाले देशों में अपनी शाखा शुरु करेगा। इसके लिए आने वाले कुछ दिन में कार्यकारिणी को लेकर भी अंतिम विचार किया जाएगा। इससे पहले पांच मई को मंच अपना स्थापना दिवस भी देश भर में मनाएगा।

चीन के कब्जे से तिब्बत की आजादी की मांग को लेकर चला रहे हैं आंदोलन 

भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने कहा कि चीन के कब्जे वाले तिब्बत क्षेत्र की आजादी की मांग को लेकर संगठन लगातार भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग करता रहा है। इसके अलावा बड़े स्तर पर जन आंदोलन भी चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को मंच के स्थापना दिवस पर देश भर में इसी कड़ी में विचार संगोष्ठी व सेमीनार का आयोजन भी होगा। जिसमें मंच से जुड़े कार्य आदि की जानकारी से लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी आरएसएस के वरिष्ठ नेता एवं मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार और वे स्वयं अन्य के साथ विचार रखेंगे। 

पब वाले वीडियो पर कांग्रेस ने किया राहुल गांधी का बचाव, शेयर की जावड़ेकर की शैंपेन के साथ फोटो 

पंकज गोयल ने बताया कि योजना है कि जल्द ही दस देशों में भी भारत तिब्बत सहयोग मंच की कार्यकारिणी गठित की जाए और शाखा शुरु की जाए। इसके लिए योजना से जुड़े प्रस्ताव को मूर्त रूप देने की तैयारी की जा रही है। गोयल ने कहा कि दरअसल मंच का यह विस्तार चीन के असली चेहरे को दुनिया के सामने लाने में सहायक होगा। क्योंकि चीन अपनी विस्तारवादी कब्जा करने की नीति के तहत भारत ही नहीं अन्य देशों की जमीन हड़पने और उन पर अपना कब्जा जमाने की कोशिशों में जुटा है। गोयल ने कहा कि मंच अपने विस्तार के साथ ही चीन के खिलाफ जनांदोलन को और विशाल रूप देने में भी जुटा है। हाल ही में लखनऊ में हुई कार्यकारिणी में भी इस पर विचार किया गया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.