Tuesday, Mar 21, 2023
-->
Sale of liquor till 3 pm is fatal for Delhi: Ramveer Singh Bidhuri

रात 3 बजे तक शराब की बिक्री दिल्ली के लिए घातक: रामवीर सिंह बिधूड़ी

  • Updated on 5/9/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली में रात तीन बजे तक शराब की बिक्री को दिल्ली और दिल्लीवासियों के लिए घातक बतासा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ टैक्स के लालच में केजरीवाल सरकार दिल्ली को कर रही है बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने सरकार के इस आदेश के खिलाफ एलजी अनिल बैजल से उचित हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। साथ ही सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस पर मूक दर्शक बनी नहीं रह सकती है। 

काली रातों को रौशन करने की तैयारी, क्या मुंबई जैसी बन पाएगी दिल्ली! 

बिधूड़ी ने नई शराब नीति के तहत दिल्ली में रात 3 बजे तक बार और रेस्टोरेंट्स खोलकर शराब सर्व करने की छूट देने के केजरीवाल सरकार के फैसले को राजधानी के लिए घातक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा है कि यह फैसला सरकारी खजाना भरने के लिए है। इससे दिल्ली की संस्कृति, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के लिए भारी खतरा पैदा होगा। 
बिधूड़ी ने कहा है कि दिल्ली में बार और रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक खुला करते थे लेकिन नई शराब नीति के तहत अब उन्हें 3 बजे तक खोलने की छूट से दिल्ली का जीवन पूरी तरह चौपट हो जाएगा। 

सरकार ने किसी नियम-कायदे या परंपरा की परवाह नहीं की 

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसी नियम-कायदे या परंपरा की परवाह नहीं की। अब दीवाली, रामनवमी और होली पर भी शराब के ठेके खोले जा रहे हैं जो हिंदू संस्कृति के साथ क्रूर मजाक है। ड्राई डे 21 से घटकर 3 किए जा चुके हैं। गली-गली में शराब की दुकानें खोलने के लिए मास्टर प्लान के नियमों की परवाह नहीं की गई और नॉन-कंफर्मिंग और रेजिडेंशियल इलाकों में भी शराब के ठेके खोल दिए गए हैं जिससे छोटी उम्र के बच्चे भी शराबी बन रहे हैं। शराब की क्वालिटी पर भी सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहा क्योंकि अब शराब की क्वालिटी की जांच का अधिकार भी शराब ठेकेदारों को ही दे दिया गया है।

comments

.
.
.
.
.