Saturday, Sep 30, 2023
-->
Salman Khan should be banned by banning Bigg Boss BJP MLA

‘बिग बॉस’को प्रतिबंधित कर सलमान खान पर रासुका लगाया जाए: भाजपा विधायक

  • Updated on 10/10/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भाजपा (BJP) के एक विधायक ने कथित रूप से अश्लीलता फैलाने के लिये रियल्टी टीवी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) को प्रतिबंधित करने की मांग करते हुए कार्यक्रम के मेजबान तथा अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज कराने की मांग की।

यौन शोषण के आरोपी चिन्मयानंद के समर्थन में आया अखाडा परिषद

भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर (Nand kishor Gurjar) ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में दावा किया कि कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जा रहा रियल्टी शो सामाजिक समरसता को समाप्त कर, अश्लीलता और असभ्यता को बढ़ावा देता है।

यूपी में कानून व्यवस्था की खुली पोल, पत्रकार की गला रेतकर हत्या

विधायक ने कहा कि चैनल प्राइम टाइम में कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है जब आमतौर पर परिवार एक साथ बैठकर टीवी देख रहे होते हैं। विधायक ने कहा कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारी प्राचीन संस्कृति का प्रचार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस फूहड़ कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा, परिवार के साथ टीवी देखना मुश्किल हो गया है। 

यूपी के बलिया में छात्रा ने कॉलेज में पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग 

हमारी संस्कृति को तबाह कर रहे ऐसे किसी भी टीवी धारावाहिक को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिये। इसे तुरंत प्रतिबंधित करना चाहिये। उन्होंने कलर्स चैनल के मालिक और कार्यक्रम के संपादक पर भी रासुका लगाने की मांग की। इससे पहले गाजियाबाद के लोनी इलाके में सोमवार और बुधवार को कुछ हिंदू संगठनों ने इस टीवी कार्यक्रम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सलमान खान का पुतला फूंका था। 

comments

.
.
.
.
.