Monday, Oct 02, 2023
-->
sangh-chief-mohan-bhagwat-brainstormed-for-coordination-meeting-with-other-office-bearers

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अन्य पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक के लिए किया मंथन

  • Updated on 9/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रायपुर में होने वाली तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक की कार्य योजना को लेकर बुधवार से अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर कार्य योजना तैयार करने में जुटे हैं। कार्य योजना मंथन बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह व केंद्रीय समिति के कई अन्य प्रमुख पदाधिकारी इसमें शामिल रहे। माना जा रहा है कि राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव, धर्मांतरण जैसे विषय और राष्ट्रीय सुरक्षा, परिवारवाद एवं पर्यावरण को लेकर अनुषांगिक संगठनों की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में मुख्य मुद्दा रह सकता है। बैठक दस सितम्बर से आरंभ होगी। 

चुनाव, राष्ट्रीय सुरक्षा, धर्मांतरण, परिवारवाद और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी
 संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि आरएसएस से संबंधित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक छत्तीसगढ़ के रायपुर में 10 सितम्बर से होगी। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि भागवत छत्तीसगढ़ के सात दिवसीय दौरे पर मंगलवार को राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। जबकि सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं।  उन्होंने बताया कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल के करीब जैनम मानस भवन में होने वाली समन्वय बैठक की योजना के लिए भागवत, होसबोले समेत अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी बुधवार से अगले तीन दिन तक बैठक करेंगे। 

यमुना डूब क्षेत्र में असिता पूर्व परियोजना का एलजी ने किया उद्घाटन 

जिसके बाद रायपुर में दस सितम्बर सेे 36 अनुषांगिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। जिसमें संगठनों के कार्य की समीक्षा, आगामी वर्ष को लेकर उनकी कार्य योजना पर भी विचार होगा। साथ ही यह भी संभव है कि संघ के अन्य विषयों में धर्मांतरण, पर्यावरण, राष्ट्रवाद, परिवारवाद को लेकर भी मंथन हो। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है। ऐसे में यहां पहली बार आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक होना कई तरह के संकेत भी दे रही है।   हालांकि इसमें आगामी चुनाव भी चर्चा के केंद्र में होगा इसे लेकर कोई स्पष्ट बात नहीं सामने आई है।  पदाधिकारियों ने बताया कि समन्वय बैठक में पर्यावरण, परिवार प्रबोधन तथा सामाजिक समरसता और अन्य मौजूदा सामाजिक विषयों पर चर्चा होगी तथा संगठन की गतिविधियों से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान शिक्षा, वैचारिक क्षेत्र, आॢथक, सेवा कार्य, सामाजिक तथा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।     

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.