नई दिल्ली / टीम डिजिटल। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की इनसिटू(जहां झुग्गी वहीं मकान) परियोजना के तहत डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन में झुग्गीवासियों के लिए बनाए गए 903 फ्लैट का ड्रा शुक्रवार को किया। जल्द ही सफल आबंटियों को फ्लैट की चाबी सभी निर्धारित शर्तें पूरी करने पर सौंपी जाएगी। सभी सफल आबंटियों को ऑनलाइन माध्यम से आबंटन एवं मांग पत्र दिया जाएगा।
3024 फ्लैट का किया है निर्माण
इससे पूर्व 673 लोगों के लिए ड्रा किया गया था। जिन्हें आबंटन पत्र भी जारी किया गया है। कालकाजी एक्स्टेंशन में कुल 3024 फ्लैट का आबंटन चरणबद्ध तरीके से किया जाना है। डीडीए अधिकारी के मुताबिक शेष बचे फ्लैट का ड्रा अगले पंद्रह दिन के भीतर कर दिया जाएगा। अधिकारी के अनुसार कालकाजी एक्सटेंशन में इनसिटू परियोजना में पिछले दिनों हुए सर्वेक्षण में 2890 परिवार उचित पात्र के रूप में चिन्हित किये गए।
अधिकारी ने बताया कि फरवरी में हुए ड्रा के लगभग चार माह बाद अब 903 लोगों के लिए ड्रा किया गया है। जल्द ही इन लोगों को फ्लैट आबंटन किया जाएगा। इसके लिए ड्रा में सफल व्यक्ति से डीडीए 1 लाख 42 हजार रुपये राशि लेगा। अधिकारी ने बताया कि इस राशि में निर्धारित फ्लैट सोसायटी के रख-रखाव आदि कार्य में पांच वर्ष तक के खर्च के रूप में 30हजार का शुल्क भी शामिल रहेगा। माना जा रहा है कि 3024 फ्लैट का निर्माण इसलिए किया गया है। ताकि दस्तावेज पूर्ण होने के बाद भी यदि कोई व्यक्ति किसी कारण से सर्वे में बच गया हो तो सभी नियमों के पूरा होने पर भविष्य में उसे भी इस परियोजना में शामिल किया जा सके। इनसिटू परियोजना पायलेट प्रोजेक्ट के परिवारों के फ्लैट की आस अब भी अधूरी
कालकाजी एक्सटेंशन में डीडीए ने पिछली बार की तरह ही इस बार भी गुपचुप तरीके से ड्रा कर दिया। लेकिन इनसिटू परियोजना के पायलेट प्रोजेक्ट कठपुतली कॉलोनी से अस्थाई ट्रांजिट कैंप में शिफ्ट किये गए लगभग 2800 से अधिक परिवारों को अब भी फ्लैट नहीं मिला है। जबकि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 2017 से अब तक कई बार तिथि व डेडलाइन तय की जा चुकी है। हालांकि एक अधिकारी का कहना है कि इस बार दिसंबर 2022 तक कठपुतली कॉलोनी के लोगों को भीफ्लैट आबंटित कर दिया जाएगा। कॉलोनी में निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।
जनगणना, परिसीमन के पहले ही लागू किया जाए महिला आरक्षण कानून :...
समाजवादी पार्टी ने कहा - महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं लेकिन....
महिला आरक्षण विधेयक : AAP सांसद संदीप पाठक ने मोदी सरकार की नीयत पर...
यूपी के बाद PM मोदी मप्र में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे...
Exclusive Interview: जवान में निभाया अहम किरदार फिर भी ऑडियंस की तरह...
परिवारों पर कर्ज का बोझ हुआ दोगुना, बचत हुई आधी : SBI रिसर्च
टाटा समूह के स्वामित्व वाली Air India के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को DGCA...
केजरीवाल आवास पुनर्निर्माण विवाद: PWD अधिकारियों को कैट का रुख करने...
लॉन्च हुआ सबसे हल्का स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo, खासियत से भरपूर...
PM मोदी वाराणसी का करेंगे दौरा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की...