Wednesday, Oct 04, 2023
-->
young-artists-are-playing-a-role-in-promoting-and-combining-indian-culture-kashmiri-lal

युवा कलाकार भारतीय संस्कृति संवर्धन व संयोजन में भूमिका निभा रहे हैं:कश्मीरी लाल

  • Updated on 4/2/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संस्कार भारती के तत्वावधान में शनिवार को कला प्रस्तुति व सूर्य को अघ्र्य देकर भारतीय नववर्ष विक्रम संवत्सर 2079 का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कश्मीरी लाल ने सेवा भारती और संस्कार भारती द्वारा वर्ष प्रतिपदा के शुभारंभ समारोह के आयोजन पर बधाई दी। 

कला प्रस्तुति व सूर्य को अघ्र्य देकर नववर्ष का स्वागत किया 

कश्मीरी लाल ने कहा कि आज  कला अर्थोपाजन  के लिए उत्कृष्ट स्रोत  के रूप में नए आयाम स्थापित कर रहा है। जिसमें कलाकार विशेषकर युवा वर्ग, भारत की संस्कृति के संवर्धन एवं संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। चैत्र माह की प्रतिपदा  भारतीय नववर्ष के अवसर पर झंडेवाला मंदिर प्रांगण के डीडीए पार्क में सूर्य को अघ्र्य देकर नववर्ष का स्वागत किया गया। 

हनुमान मंदिर के समीप पार्किंग में नियमों की अनदेखी से लोग परेशान
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात वेला राग भैरव की संगीत प्रस्तुति के साथ अविनाश त्यागी एवं समूह द्वारा की गई। इसके बाद पद्मभूषण सरोजा वैद्यनाथन के वरिष्ठ शिष्यों द्वारा भगवान शिव में महिमा  अंगिकम भुवनम, आदि शंकराचार्य रचित काल भैरव अष्टक एवं देवी स्तुति अयि गिरि नन्दिनी नन्दिती पर आधारित नृत्य प्रस्तुति किया। अवतार साहनी के संयोजन में नाटक सुदामा का मंचन किया गया। जबकि प्रख्यात कवि विनय विनम्र द्वारा नववर्ष के उल्लास एवं स्वागत पर आधारित कविता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

गाजियाबाद में नवरात्रि के दौरान खुले में मांस की बिक्री पर रोक 

उल्लेखनीय है सेवा भारती और झंडेवाला देवी मंदिर द्वारा दिल्ली के फैज रोड पर 12 एकड़ भूमि के सौंदर्यीकरण के बाद अब इसे नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। संस्कार भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री अभिजीत गोखले, महामंत्री दिल्ली प्रांत सुशील गुप्ता,संस्कार भारती सदस्य अशोक तिवारी ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में संस्कार भारती दिल्ली प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष प्रभात कुमार, सुबोध शर्मा,  भूपेंद्र कौशिक, कोषाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता आदि शामिल रहे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.