Saturday, Sep 23, 2023
-->
from agra to jaipur, make plans to visit these places on the last weekend of september

आगरा से लेकर जयपुर तक, सितंबर के आखिरी वीकेंड पर बनाए इन जगहों पर घूमने का प्लान

  • Updated 19 hours, 41 minutes ago
  • Author : Varsha Yadav

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हमारे देश में घूमने के लिए ऐसी कई जगहें हैं, जहां आप हर मौसम में अपनी फैमिली के साथ जा सकते हैं। वैसे भी नई जगह जाना और वहां के बारे में जानकारी प्राप्त करना किसे पसंद नहीं है। अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं और समय के कारण ऑफिस या घर से निकल नहीं पा रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक अच्छी जानकारी लेकर आ रहे हैं। सितंबर में आपको एक साथ 5 दिनों की छुट्टियाों पर जाने का मौका मिल रहा है। जी हां, आपको यकीन नहीं हो रहा है तो आप अपने कैलेंडर में भी इन तारीख को देख सकते हैं और अपनी छुट्टियों को प्लान कर सकते हैं। 28 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक अपनी पूरी फैमिली के साथ आप बाहर घूमने जा सकते हैं। ऐसे में आप दिल्ली के नजदीक इन जगहों पर वेकेशन एंजॉय कर सकते हैं। 

पांच दिनों की छुट्टियों में यहां जाएं घूमने
नैनीताल

उत्तराखंड में स्थित नैनीताल एक मशहूर पर्यटन स्थल है। प्राकृतिक सुंदरता के नजारों के साथ आप यहां मौजूद कई खूबसूरत जगहें घूम सकते हैं, जिनमें नैनी झील, नैना दैवी मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरिता ताल, भीम ताल, गिरिजा देवी मंदिर और स्नो व्यू प्वाइंट आदि शामिल हैं। 

जयपुर
पांच दिनों की छुट्टियों में आप जयपुर भी जा सकते हैं। यहां हवा महल, जल महल, सिटी पैलेस, जोधा का किला,जयगढ़ का किला और जौहरी बाजार अपने आप में काफी पॉपुलर हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। 

उदयपुर
आप चाहें तो सितंबर के आखिरी वीकेंड में झीलों के शहर उदयपुर भी घूमने जा सकते हैं। यहां आप जगदीश मंदिर, हाथी पोल स्ट्रीट शॉपिंग, एकलिंगजी और सास बहू मंदिर की खूबसूरती का लुफ्त उठा सकते हैं। 



आगरा
आगरा भी पर्यटन के लिहाज से काफी पॉपुलर है। इस शहर की भी अपनी एक अलग खासियत है, ऐसे में आप  यहां जाने के लिए भी अपनी छुट्टियों का प्लान बना सकते हैं। आगरा में  आप ताजमहल, लालकिला, फतेहपुर सिकरी, सुर सरोवर पंछी अभ्यारण, अकबर का मकबरा आदि जगहें घूमने का आनंद ले सकते हैं।  

ऋषिकेश
अगर आप धार्मिक हैं तो आप पांच दिन की छुट्टियों में ऋषिकेश भी घूमने जा सकते हैं। यहां लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, वशिष्ठ गुफा, नीलकंठ, महादेव मंदिर आदि पवित्र जगहें देख सकते हैं।

इन स्थानों की एक खासियत यह है कि अगर आप यहां एक बार जाते हैं तो आपका बार-बार यहां जाने का मन करता है क्योंकि ईश्वर की अराधना और अलौलिक वातावरण आपके अंदर की उथल-पुथल को शांत करता है। 

comments

.
.
.
.
.