Saturday, Dec 09, 2023
-->
12-year-old bharat subramaniam gets grand norm

देश के नए शतरंज सनसनी बने सिर्फ 12 साल के भारत सुब्रण्यम् को मिला ग्रांड मास्टर नॉर्म

  • Updated on 2/28/2020

नई दिल्ली (टीम डिजिटल/निकलेश जैन)। रूस में चल रहे एरोफ्लोट इंटरनेशनल शतरंज में भारत के लिए राऊंड 8 वैसे कोई बड़ी जीत तो नहीं लाया, पर इस टूर्नामैंट में शुरूआत से ही सनसनी बनकर उभरे 12 वर्षीय भारत सुब्रमण्यम ने रूस के ग्रांड मास्टर अलैक्जैंडर रियाजन्त्सेव से ड्रॉ खेलते हुए एक राऊंड पहले ही अपने ग्रांड मास्टर नॉर्म को हासिल करने की पात्रता हासिल कर ली।

ICC की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली ने गंवाया शीर्ष स्थान

मुकाबला  मिलते ही मिल जाएगा नार्म
अंतिम राऊंड में रूस के ही अनुभवी ग्रांड मास्टर मकसीम चिगएव से मुकाबला शुरू होते ही उन्हें औपचारिक तौर पर नॉर्म मिल जाएगा। ग्रांड मास्टर नॉर्म हासिल करने के लिए किसी भी खिलाड़ी को 2550 रेटिंग स्तर का प्रदर्शन करना होता है जबकि भारत ने अब तक 2670 का प्रदर्शन किया है।

एशिया इलेवन में विराट के साथ 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल

ग्रांड मास्टल बनने के लिए चाहिए दो और नार्म
अब ग्रांड मास्टर बनने के लिए उन्हें 2 नॉर्म और हासिल करने होंगे जबकि अपनी रेटिंग को 2500 के पार पहुंचना होगा, फिलहाल उनकी रेटिंग 2430 अंकों पर पहुंच गई है। अगर वह इसी वर्ष ग्रांड मास्टर बने तो एक और इतिहास रचेंगे। अन्य मुकाबलों में पहले बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेल रहे भारत के अधिबन भास्करन सबसे आगे चल रहे अजरबैजान के मामेदोव रौफ से आधा अंक ही हासिल कर सके जबकि अरविंद चितांबरम ने अर्मेनिया के पेट्रोसियन मेनुएल से ड्रॉ खेला।

U-19 वर्ल्ड कप में हार का महिलाओं ने लिया बदला, बांग्लादेश को किया चारों खाने चित

अंकों का से तेज गणित
 अंतिम राऊंड के पहले 8 राऊंड के बाद अजरबैजान के मामेदोव और अदिन सुलेमानली 6 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे हैं जबकि अधिबन और अरविंद समेत कुल 8 खिलाड़ी 5.5 अंकों पर खेल रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.