Sunday, Oct 01, 2023
-->

विश्वकप में हिस्सा लेंगे 50 देशों के 452 निशानेबाज

  • Updated on 2/21/2017

Navodayatimesनई दिल्ली / टीम डिजिटल। रियो ओलिम्पिक के स्वर्ण विजेता, पूर्व ओलिम्पिक और विश्व चैम्पियन सहित दुनिया के 50 देशों के 452 निशानेबाज यहां डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 22 फरवरी से 4 मार्च तक होने वाले विश्वकप में अपनी प्रबल दावेदारी पेश करेंगे।

अफगान क्रिकेटर मोहम्मद नबी और राशिद खान ने आईपीएल में रचा इतिहास 

अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्टस फेडरेशन (आई.एस.एस.एफ.) के पहले चरण का विश्वकप (राइफल, पिस्टल एवं शॉटगन) कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेला जाएगा। निशानेबाजी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके भारत में पहली बार निशानेबाजी विश्वकप का आयोजन होगा। 

इतना ही नहीं बल्कि वर्ल्ड कप का फाइनल भी आने वाल अक्टूबर में नई दिल्ली स्थित इसी रेंज पर आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने खुद दी। उनका कहना है कि इस वर्ल्डकप के जरिए भारतीय निशानेबाजी का एक बेहतरीन और ऐतिहासिक अध्याय लिखा जाएगा। जिसमें अपनी शूटिंग रेंज में हम अपने निशानेबाजों को तिंरगा लहराते हुए देखेंगे।

गीता-बबिता अब इस टीवी शो में जल्द मचाएंगी 'दंगल'

आपको बता दें कि इस खास मौके पर ओलिंपिक में ब्रोंज मेडल जीत चुके राइफल निशानेबाज गगन नारंग, रियो ओलिंपिक में चौथा स्थान हासिल करने वाले पिस्टलि निशानेबाज जीतू राय, फीमेल निशानेबाज हीना सिद्धू  और कीनन चेनाई मौजूद होंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.